[₹1000] झारखंड सर्वजन पेंशन योजना 2023| Jharkhand Sarvajan Pension Yojana [registration, helpline number, pension]

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना 2023 ( पात्रता, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख, लाभ, सूची, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, आधारिक वेबसाइट, पेंशन राशि ) Jharkhand Sarvajan Pension Yojana ( portal, documents, pension amount, eligibility criteria, list, status, Benefits, beneficiaries, helpline number, last date, how to apply registration, application form, official website )

इन दिनों झारखंड सर्वजन पेंशन योजना की  चर्चा लोगों के बीच से लेकर राजनीति के गलियारों तक है। दरअसल इस योजना के लिए झारखंड में रहने वाले किसी भी जाति,मजहब, पंथ, संप्रदाय के लोग इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं।

हालांकि इसके लिए कुछ पात्रता को तय किया गया है। उस पात्रता को पूरा करने वाले लोगों को ही झारखंड सर्वजन पेंशन योजना में शामिल किया जाएगा। अगर आप भी झारखंड सर्वजन पेंशन योजना में अप्लाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि “झारखंड सर्वजन पेंशन योजना क्या है” और “झारखंड सर्वजन पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें” इस आर्टिकल में आपको झारखंड सर्वजन पेंशन योजना के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है।

Jharkhand Sarvajan Pension Yojana

Table of Contents

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना 2023 [Jharkhand Sarvajan Pension Yojana]

योजना का नाम:झारखंड सर्वजन पेंसन योजना
साल:2022
किसने घोषणा की:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
लाभार्थी:झारखंड राज्य के सभी लोग
राज्य अधिकारिक वेबसाइट:jkuber.jharkhand.gov.in/jpension/
टोल फ्री नंबर:N/A
पेंशन राशि:₹1000 हर महीने

झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा साल 2022 में जून के महीने में झारखंड के लोगों के लिए झारखंड सर्वजन पेंशन योजना को चालू किया गया है। इस पेंशन योजना का मतलब होता है एक ऐसी पेंशन योजना जिसमें समुदाय कि कोई भी लिमिट नहीं है अर्थात इस पेंशन योजना के अंतर्गत ऐसे सभी लोगों को लाभ दिया जाएगा जो 60 साल की उम्र को पूरा कर चुके हैं फिर चाहे वह किसी भी समुदाय, जाति, मजहब, मत, लिंग से संबंध क्यों ना रखते हो।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद इस योजना को अब पूरे झारखंड राज्य में लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह भी कहा है कि इस योजना का लाभ ऐसे भी लोग प्राप्त कर सकेंगे, जिनके पास एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड है अर्थात जिन लोगों के पास एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड है वह भी योजना में अप्लाई कर सकेंगे।

गवर्नमेंट के द्वारा इस योजना के लिए 100 करोड रुपए का बजट रखा गया है। योजना में शामिल लोगों को हर महीने की 5 तारीख को ₹1000 डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए उनके बैंक अकाउंट में प्राप्त होंगे, ताकि वह अपने बुढ़ापे की जिंदगी को सही प्रकार से गुजर बसर कर सके। इस योजना का लाभ देने के लिए गवर्नमेंट के कर्मचारी सभी व्यक्ति के घर पर जाएंगे और उनसे आवश्यक डाटा इकट्ठा करेंगे और उसके बाद पात्र लोगों को छांट करके उन्हें पेंशन देना चालू किया जाएगा।

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना का उद्देश्य

झारखंड राज्य में अभी भी उद्योगों की भारी कमी है। ऐसे में वहां पर रहने वाले वृद्ध लोगों को अपने बुढ़ापे के समय में जिंदगी काटने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसीलिए गवर्नमेंट ने इस योजना के उद्देश्य में 60 साल की उम्र को पूरा कर चुके वृद्ध लोगों की सहायता करना शामिल किया है।

गवर्नमेंट चाहती है कि 60 साल की उम्र को पूरा कर चुके किसी भी समुदाय का व्यक्ति इस पेंशन योजना के लिए अप्लाई करें और पात्र पाए जाने पर उसे पेंशन प्राप्त हो, ताकि वह अपने आवश्यक खर्चे की पूर्ति कर सके। इस पेंशन योजना से ऐसे वृद्ध लोगों को फायदा मिलेगा, जिनके पास बुढ़ापे में कमाई का कोई जरिया नहीं है ना ही उनकी कोई सहायता करने वाला है।

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना के लाभ/विशेषताएं

  •  योजना का फायदा झारखंड के ऐसे लोगों को मिलेगा जिन्होंने 60 साल की उम्र को पूरा कर लिया है।
  •  इस योजना में झारखंड के सभी समुदाय,जाति, मजहब, धर्म के लोग अप्लाई कर सकेंगे।
  • योजना के अंतर्गत हर महीने की 5 तारीख को लाभार्थी व्यक्ति को ₹1000 मिलेंगे।
  •  ₹1000 उसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए उसके बैंक अकाउंट में मिलेंगे।
  • बैंक अकाउंट में पैसे मिलने की वजह से बीच में भ्रष्टाचार नहीं होगा।
  •  भ्रष्टाचार ना होने की वजह से व्यक्ति को पेंशन के पूरे पैसे प्राप्त होंगे।
  •  यह योजना ऐसे लोगों के लिए काफी सहायक साबित होगी, जिन लोगों के पास बुढ़ापे में कमाई का कोई जरिया नहीं है ना ही उनकी कोई सहायता करने वाला है।
  •  झारखंड सर्वजन पेंशन योजना का संचालन झारखंड गवर्नमेंट करेगी।
  • योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट वर्कर घर-घर जाकर लोगों के डाटा को इकट्ठा करेंगे।
  • 18 साल से अधिक की उम्र के बेसहारा लोग और विधवा महिलाओं को भी इसका बेनिफिट मिलेगा।
  • 5 साल से अधिक उम्र के दिव्यांग बच्चों को भी इसका फायदा मिलेगा।
  •  HIV/AIDS पीड़ित को भी लाभ मिलेगा।

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना हेतु पात्रता [Eligibility]

  • बुजुर्ग की उम्र 60 साल से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास झारखंड का मूलनिवासी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • आवेदक का बैंक खाता होना जरूरी है।
  • लाभार्थी के परिवार की सालाना आए 2 लाख से काम होना चाहिए ।

की को पूरा कर चुके  झारखंड के सभी निवासियों को इस योजना का लाभ देने की बात कही गई है।

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना हेतु दस्तावेज [Documents]

  •  आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • उम्र का प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फोन नंबर
  •  ईमेल आईडी

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना आवेदन [Jharkhand Sarvajan Pension Yojana]

ऑनलाइन आवेदन

1: नीचे आपको एक वेबसाइट का लिंक दिया गया है। नीचे दिए हुए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपको वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।

विजिट वेबसाइट:http://jkuber.jharkhand.gov.in/jpension/

2: होम पेज पर पहुंचने के पश्चात आपको रजिस्टर वाली बटन दबानी है।

3: रजिस्टर वाली बटन दबाने के पश्चात आपको अपनी स्क्रीन पर निर्धारित जगह में ईमेल आईडी अथवा फोन नंबर डालना है, साथ ही निर्धारित जगह में पासवर्ड डालना है और अगर आपसे कैप्चा कोड की डिमांड की जाती है तो उसे भी भरना है और उसके पश्चात रजिस्टर वाली बटन को दबाकर के आपको वन टाइम पासवर्ड का वेरिफिकेशन करना है और इस पर अपना अकाउंट बनाना है।

4: अब आपको अप्लाई नाऊ का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना है।

5: अब निश्चित जगह में आपको अपना नाम, अपना मतदाता पहचान पत्र, अपना फोन नंबर डालना है, साथ ही आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को भी अपलोड कर देना है।

6: अब आपको सबमिट बटन को दबाना है।

इस प्रकार से आपके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

ऑफलाइन आवेदन

जो लोग इस योजना का लाभ पाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह अपने घर के पास में मौजूद प्रखंड विकास अधिकारी यानी की bdo से मिल सकते हैं। उनसे आपको योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लेना है और उसे भर कर के उन्ही को जमा कर देना है।

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर [Jharkhand Sarvajan Pension Yojana Helpline Number]

अभी तक गवर्नमेंट के द्वारा इस योजना से संबंधित कोई भी हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है। इसीलिए अभी हम आपको झारखंड सर्वजन पेंशन योजना से संबंधित टोल फ्री नंबर के बारे में नहीं बता सकते हैं। जैसे ही गवर्नमेंट कोई भी टोल फ्री नंबर जारी करती है, वैसे ही उस नंबर को आर्टिकल में शामिल किया जाएगा।

FAQ:

Q: सर्वजन पेंशन योजना को कहां चालू किया गया है?

ANS: झारखंड राज्य

Q: सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत कितनी पेंशन मिलेगी?

ANS: 1000 हर महीने

Q: सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन कौन सी तारीख को मिलेगी?

ANS: हर महीने की 5 तारीख को

Q: झारखंड सर्वजन पेंशन योजना के लाभार्थी कौन होंगे?

ANS: आर्टिकल में बताया गया है।

Q: सर्वजन पेंशन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

ANS: jkuber.jharkhand.gov.in/jpension/

Other Links –

Leave a Comment