एमपी ऑनलाइन कियोस्क क्या है, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (MP Online Kiosk login)

एमपी ऑनलाइन कियोस्क, क्या है, कैसे खोलें, ऑनलाइन पंजीयन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (MP Online Kiosk in Hindi) (Online Registration, Login, Kaise Khole, Commission List, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)

जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में बहुत सारे लोगों ने जन सेवा केंद्र खोल करके अपना खुद का रोजगार चालू कर दिया है, उसी प्रकार मध्यप्रदेश के ऐसे लोगों के लिए जो पढ़े लिखे होते हैं परंतु उनके पास खुद का कोई रोजगार नहीं है उनके लिए गवर्नमेंट ने एमपी ऑनलाइन कियोस्क खोलने की स्कीम चालू की है।  इसके अंतर्गत जो युवा मध्यप्रदेश में पढ़े लिखे हैं परंतु उनके पास कोई धंधा पानी नहीं है, वह इसे चालू करके पैसे कमाना आरंभ कर सकते हैं। बता दें कि एमपी kiosk मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद है जो गवर्नमेंट की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए काफी सहायक साबित हो रहा है।

Table of Contents

एमपी ऑनलाइन कियोस्क (MP Online Kiosk)

पोर्टल का नाम एमपी कियोस्क  
राज्यमध्य प्रदेश  
घोषणा शिवराज सिंह चौहान  
लाभार्थी मध्य प्रदेश के सभी लोग  
उद्देश्यरोजगार देना  
टोल फ्री नंबर0755-6720200

मध्यप्रदेश ऑनलाइन कियोस्क क्या है (What is MP Online Kiosk)

बता दे कि ऐसे बहुत सारे लोग है, जिन्हें गवर्नमेंट की स्किम के बारे में पता नहीं चलता है और अगर पता चल भी जाता है तो वह उसका फायदा नहीं ले पाते हैं क्योंकि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। इसलिए एमपी ऑनलाइन कियोस्क के जरिए गवर्नमेंट की स्कीम मध्य प्रदेश के लोगों को मिले इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में भी एमपी में कई लोग इसके जरिए लोगों को गवर्नमेंट की योजना के साथ जोड़ रहे हैं और खुद भी कमाई कर रहे हैं।

अगर आप भी मध्यप्रदेश के निवासी हैं और वहां पर एमपी ऑनलाइन कियोस्क लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इसमें अपने आप का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा और वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको कियोस्क मिल जाएगा, जिसके बाद आप अपना खुद का रोजगार चालू कर सकते हैं, साथ ही लोगों की सहायता भी कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश ऑनलाइन कियोस्क उद्देश्य (MP Online Kiosk Objective)

वर्तमान के समय में बेरोजगारी काफी उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है। ऐसे में कई युवा ऐसे भी हैं, जो पढ़े लिखे होते हैं परंतु इसके बावजूद उनके पास अपना घर खर्च चलाने के लिए कोई भी रोजगार नहीं है और इसी वजह से वह हीन भावना से ग्रसित हो जा रहे हैं। ऐसे लोग अगर एमपी राज्य में रहते हैं, तो वह अपना रोजगार चालू करने के लिए एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। गवर्नमेंट ने इसे इसी उद्देश्य के साथ चालू किया है, ताकि बेरोजगार इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और उसके बाद वेरिफिकेशन होने के बाद लोगों को गवर्नमेंट की योजना के साथ जोड़े साथ ही अपनी भी कमाई करें।

मध्यप्रदेश ऑनलाइन कियोस्क की विशेषताएं (MP Online Kiosk Features)

  • मध्यप्रदेश के ऐसे लोग जो बेरोजगार हैं परंतु अच्छे खासे पढ़े-लिखे हैं, वह मध्यप्रदेश ऑनलाइन कियोस्क में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और वेरिफिकेशन होने के बाद अपने घर के आस-पास में ही ऑनलाइन कियोस्क चालू कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
  • यह कियोस्क मध्यप्रदेश के सभी जिलों में और सभी तहसीलों में मान्य है। इसलिए आप इसे कहीं पर भी चालू कर सकते हैं।
  • गवर्नमेंट भी लोगों को इसे लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और इसीलिए हर साल गवर्नमेंट 28,000 से भी अधिक कियोस्क को अप्रूवल दे रही है।
  • इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे पाने के लिए आपको कहीं पर भी नहीं जाना है। इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसलिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और वेरिफिकेशन होने के बाद इसे चालू कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश ऑनलाइन कियोस्क पात्रता (MP Online Kiosk Eligibility)

• मध्यप्रदेश का निवासी

• मानसिक रूप से स्वस्थ

• शारीरिक रूप से स्वस्थ

• न्यूनतम उम्र 18 साल

• 10वीं पास

मध्यप्रदेश ऑनलाइन कियोस्क दस्तावेज (MP Online Kiosk Documents)

• आधार कार्ड की फोटो कॉपी

• पैन कार्ड की फोटो कॉपी

• बैंक अकाउंट नंबर की फोटो कॉपी

• दुकान का रजिस्ट्रेशन नंबर

• वर्किंग ईमेल आईडी

• वर्किंग फोन नंबर

• दुकान के डॉक्यूमेंट

• दुकान का बिजली

मध्यप्रदेश ऑनलाइन कियोस्क के लिए अप्लाई (MP Online Kiosk Online Apply)

मध्यप्रदेश के ऐसे लोग जिन्हें कियोस्क चलाना आता है और वह इसमें अप्लाई करना चाहते हैं, वह नीचे हम जो स्टेप बता रहे हैं उन्हें फॉलो करें। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके वह मध्यप्रदेश कियोस्क के लिए अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन संपूर्ण कर सकते हैं।

  • इस लिंक में सीधे क्लिक करके आप एमपी ऑनलाइन कियोस्क की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको होमपेज पर ही कियोस्क के लिए Apply करने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसे दबा देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा। इसमें जो भी इंस्ट्रक्शन दिए हैं, आपको उन सभी को बिल्कुल अच्छे से पढ़ लेना है और उसके बाद आपको जो नीचे बॉक्स दिखाई दे रहा है, उसे चेक मार्क कर देना है और फिर जो Verify की बटन आपको दिखाई दे रही है, उसे दबा देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो करके आ चुका होगा। इसमें आपको कुछ जानकारियों को भरना है। जैसे कि आपका खुद का नाम, आपकी दुकान की जानकारी, आपकी संपत्ति की जानकारी इत्यादि।
  • जब आप सभी जानकारियों को भर लेंगे, तब उसके बाद Upload Document वाली बटन को दबाकर के आवश्यक डॉक्यूमेंट भी आपको अपलोड कर देने हैं।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद आपको जो Submit की बटन दिखाई दे रही है, उसे दबा देना है।

इस प्रकार इसमें आपका ऑनलाइन एप्लीकेशन पूरा हो जाता है। अब गवर्नमेंट के द्वारा आपके ऑनलाइन एप्लीकेशन की जांच की जाएगी और उसका वेरिफिकेशन किया जाएगा। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो आपको कियोस्क का आवंटन कर दिया जाएगा।

मध्यप्रदेश ऑनलाइन कियोस्क के लिए हेल्पलाइन नंबर (MP Online Kiosk Helpline Number)

नीचे हमने आपको एमपी कियोस्क से संबंधित संपर्क नंबर दिए हैं। किसी भी प्रकार के क्वेश्चन के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

• कस्टमर केयर: 0755-6720200

• एमपीऑनलाइन कार्यालय दूरभाष क्रमांक: 0755 6720222

• कियोस्क संबंधी जानकारी हेतु: 0755-6644830-832

होम पेजयहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

FAQ

Q : एमपी ऑनलाइन कियोस्क में कौन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है?

Ans : जिसके पास मध्यप्रदेश के वैध डॉक्यूमेंट हो

Q : एमपी ऑनलाइन कियोस्क के द्वारा कितनी कमाई कर सकते हैं?

Ans : यह आपके कियोस्क पर आने वाले कस्टमर की संख्या पर डिपेंड करता है।

Q : एमपी ऑनलाइन कियोस्क से हम क्या कर सकते हैं?

Ans : इसके जरिए आप लोगों को गवर्नमेंट की योजना का फायदा दिलवा सकते हैं।

Q : एमपी ऑनलाइन कियोस्क के लिए आवश्यक साधन क्या है?

Ans : कंप्यूटर अथवा लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन, प्रिंटर तथा अन्य चीजें

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment