मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना मध्यप्रदेश 2023: Registration

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना 2023, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, ऑफिसियल वेबसाइट, हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर (Mukhyamantri Balika Scooty Yojana MP in Hindi) (Beneficiary, Eligibility, Documents, Apply, Official Website, Helpline Toll free Number)

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बजट 2023 पेश किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना की घोषणा की गई है। इस योजना की घोषणा करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिस छात्रा के 12वीं में सर्वोच्च अंक आएंगे। उसे सरकार की तरफ से फ्री स्कूटी दी जाएगी, जोकि एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी होगी, जो सरकार बालिकाओं को पास होने पर प्राप्त कराएगी। इससे पहले भी ऐसी एक योजना राज्य में जारी है, जिसका लाभ वहां की बालिकाओं को प्राप्त होता है। ऐसे ही और लाभ, पात्रता जानने के लिए आपको इस योजना को ध्यान से और पूरा पढ़ना होगा, जिसके बाद आप इसके लिए आवेदन कर पाएंगे।

mukhyamantri balika scooty yojana in hindi

Table of Contents

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना 2023 (Mukhyamantri Balika Scooty Yojana MP in Hindi)

योजना का नाममुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना
कब हुई घोषणामार्च, 2023
किसके द्वारा हुई  शुरूमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
उद्देश्यफ्री स्कूटी प्राप्त कराना
लाभार्थीबालिकाएं
आवेदनऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबरजारी नहीं

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का उद्देश्य (Objective)

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इसलिए शुरू किया जा रहा है, ताकि इसके जरिए बालिकाओं को कॉलेज जाने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। क्योंकि आज के समय में बढ़ते अपराध लड़कियों को बाहर निकलने नहीं देते हैं। ऐसे में अपना कोई साधन होगा तो वो कहीं भी आसानी से जा सकती है। ऑफिस जाने के लिए भी ये सबसे बेहतर साधन है। इसी उद्देश्य के साथ सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के बालिकाओं को लाभ (Benefit)

ऐसा ज्यादातर हर घर में होता है कि लड़कियों को पढ़ाने के लिए कभी भी बाहर या फिर दूर नहीं जाने दिया जाता। जिसके कारण उनकी पढ़ाई आधे में ही रह जाती है। ऐसे में ये स्कूटी उनके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है इससे बालिकाओं को निम्न लाभ होंगे।

  • इस ऑप्शन को प्राप्त करके बालिकाएं अपने आने वाले भविष्य में बदलाव कर सकती हैं।
  • इसी के साथ अपनी आर्थिक स्थिति भी ठीक कर सकती है।
  • इससे अपने लिए अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकती है।
  • इस योजना में स्कूटी मिलने के बाद आप अपनी लड़की का खुद कॉलेज में एडमिशन कराएंगे, और उसे उच्च शिक्षा दिलवाएंगे।
  • इसके परिणाम में वो बालिका अच्छी नौकरी करनी शुरू कर देगी। इससे वो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर करने में कामयाब रहेगी।
  • ऐसे में ये एक बोझ नहीं बल्कि भार संभालने वाली यानि आत्मनिर्भर बन जाएगी।

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना की विशेषताएं (Features)

  • इस योजना को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है, इसलिए वहीं की बालिकाओं को इसका लाभ प्राप्त होगा।
  • इस योजना के लाभ के तौर पर बालिकाओं को सरकार द्वारा फ्री में इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी, जिससे वो कॉलेज या कही भी आसानी से जा सकती है।
  • मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के अंतर्गत 5000 हजार से ज्यादा बालिकाओं को स्कूटी प्रदान कराई जाएगी।
  • इस योजना पर जो कार्य किया जाएगा, उसका सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
  • अगर कोई बालिका मध्यप्रदेश की किसी अन्य योजना का लाभ प्राप्त कर रही है, तो वो मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का भी लाभ प्राप्त कर सकती है।

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना में पात्रता (Eligibility)

  • मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के लिए आपको मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। क्योंकि ये योजना वहीं शुरू की जा रही है।
  • इस योजना के अंतर्गत उन्हीं बालिकाओं को पात्रता प्राप्त होगी, जिनके 12वीं में सर्वोच्च अंक आएंगे।

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना में दस्तावेज (Documents)

  • मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के लिए आधार कार्ड जरूरी है, ताकि बालिका की जरूरी जानकारी सरकार के पास जमा रहे।
  • 12वीं का स्कोर कार्ड भी जरूरी है, इसके हिसाब से ही आपको इस योजना के लिए मान्यता दी जाएगी।
  • मोबाइल नंबर भी आपको दर्ज कराना होगा, क्योंकि इसके जरिए आपको योजना की जरूरी जानकारी प्राप्त होगी।
  • आय प्रमाण पत्र की भी आपको आवश्यकता पड़ सकती है, तो इसे भी तैयार रखें, इसके जरिए आपके परिवार की सालाना आय की जानकारी रहेगी।

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना में आवेदन (Application)

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना में सरकार द्वारा कोई भी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। लेकिन ये एक ऐसी योजना है कि इस योजना का लाभ सरकार स्वयं ही लाभार्थी बालिका के 12 वीं कक्षा में प्रथम आने पर पहचान करके उन्हें प्रदान करेगी। इसके लिए बस आपका 12वीं कक्षा में प्रथम आना जरुरी है।

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट सरकार द्वारा अभी जारी नहीं की गई है। जैसे ही जारी होगी इसकी जानकारी आपको प्राप्त करा दी जाएगी। जिसके बाद आप इसके जरिए योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर भी अभी जारी नहीं किया गया है। जैसे ही नंबर जारी होगा। वैसे ही इसकी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी। जिसके बाद आप इसपर कॉल करके जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटजल्द ही

FAQ

Q : मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना की घोषणा किसके द्वारा की गई?

Ans : मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के द्वारा।

Q : मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का लाभ क्या है?

Ans : फ्री ई-स्कूटी प्राप्त कराई जाएगी।

Q : मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना में कितनी बालिकाओं को स्कूटी प्राप्त कराई जाएगी?

Ans : 5 हजार बालिकाओं को स्कूटी प्राप्त कराई जाएगी।

Q : मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans : आवेदन की आवश्यकता नहीं है।

Q : मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans : जल्द ही जारी की जाएगी।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment