मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना छत्तीसगढ़ 2023 ऑनलाइन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन (Mukhyamantri Shahri Slum Swasthya Yojana Chhattisgarh)

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना छत्तीसगढ़ 2023, ऑनलाइन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Mukhyamantri Shahri Slum Swasthya Yojana Chhattisgarh) (Online Form, Registration, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline)

हमारे स्वस्थ समाज का निर्माण तब तक नहीं हो सकता जब तक इसके हर वर्ग को मौलिक सुविधाएं प्राप्त ना हो। इसी संदर्भ में छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने स्लम क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों के लिए एक योजना शुरू की है जिसका नाम है मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना। यहां मूल उद्देश्य गरीबों को निशुल्क इलाज प्रदान करना और उन्हें एक स्वस्थ जीवन देने की कोशिश करना है।इसकी शुरुआत 1 नवंबर 2020 को की गई थी और यह योजना अभी भी एक सफल तरीके से कार्य में लाई जा रही है। तो आइए,इस आर्टिकल के माध्यम से मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के बारे में विस्तार से जाने और समझें कि किस प्रकार स्लम से जुड़े गरीबों को इस योजना के अंतर्गत लाभ मिल रहा है ।

mukhyamantri shahri slum swasthya yojana chhattisgarh in hindi

Table of Contents

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना छत्तीसगढ़ 2023 (Mukhyamantri Shahri Slum Swasthya Yojana)

योजना का नाममुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना
किसने शुरू कीछत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने 
कब शुरू हुई नवंबर 2020 को 
लाभार्थी स्लम क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोग
हेल्पलाइन नंबर1100
महत्वपूर्ण लिंकयहाँ क्लिक करें

क्या है मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना (Mukhyamantri Shahri Slum Swasthya Yojana)

स्लम क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श उपचार,जांच, दवाइयां आदि उपलब्ध कराने के विचार से इस योजना को लाया गया था। 1 नवंबर 2020 से शुरू हुई मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत स्लम क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को परिवार नियोजन और उससे जुड़े संसाधनों के बारे में भी इसके तहत बताया जाता है। छत्तीसगढ़ की सरकार इस दिशा में प्रयासरत है कि समाज के हर वर्ग को मौलिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना विशेषताएं (Features)

  • इस योजना के अंतर्गत स्लम क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों को निशुल्क इलाज देने की कोशिश की जा रही है।
  • इसके तहत एक मोबाइल मेडिकल यूनिट का गठन किया गया है जो बस्तियों में घूमकर इलाज करती है और अस्पताल के रूप में जानी जाती है।अक्सर पैसा ना होने के कारण गरीब तबके के लोग अस्पताल की सुविधाओं से दूर रहते हैं और बीमार व्यक्ति को अस्पताल की सुविधा उपलब्ध नहीं करवा पाते हैं। इसी समस्या का हल ढूंढने के लिए राज्य सरकार ने गली मोहल्ले में ही डॉक्टरों की मोबाइल मेडिकल यूनिट को आवंटित किया है जो अस्पताल का काम करती है।
  • इन स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक बनाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है।
  • मेडिकल यूनिट किसी अस्पताल की तरह ही काम करती है। इसमें डॉक्टर, दवाइयां, लैब जांच आदि की व्यवस्था की गई है।
  • मोबाइल मेडिकल यूनिट होने के कारण लोगों को दूर नहीं जाना पड़ता है, जिसके कारण उन्हें सुविधाएं तुरंत उपलब्ध हो जाती हैं।
  • पोर्टेबल मशीन,ओपीडी, आवश्यक दवाओं का वितरण आदि होने से मरीजों को लाभ मिल रहा है।
  • यहां महिलाओं का इलाज गोपनीय तरीके से हो पाए इस बात पर भी ध्यान दिया गया है।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना लाभ (Features)

  • मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अब तकरीबन 500000 मरीजों का इलाज किया गया है।
  • लगभग 120000 मरीजों का मुफ्त लैब टेस्ट हुआ है।
  • इनमें टीवी थायराइड मलेरिया टाइफाइड मल मूत्र आदि से संबंधित टेस्ट कुशल टेक्निशियंस द्वारा आधुनिक मशीनों की मदद से किया जाता है।
  • करीबन 440000 मरीजों ने फार्म से सेवाएं प्राप्त की हैं।
  • बस्तियों में चलने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट में ब्लड प्रेशर शूगर ईसीजी ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की व्यवस्था की गई है।
  • नगरीय प्रशासन विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी जिला कलेक्टर और मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम ने एक बेहतरीन साझेदारी दिखाई है।
  • इस योजना को बस्तर जिले से पूरे प्रदेश में शुरू किया गया था।
  • स्थानीय भाषा में प्रचार-प्रसार होने से लोग इसके बारे में अच्छे से समझ पाए।
  • महिलाओं के लिए विशेष क्लीनिक जिसका नाम दाई दीदी क्लीनिक है इसका भी संचालन किया गया है। इसके अंतर्गत 7958 महिलाओं का इलाज अब तक हुआ है‌।
  • इस योजना की मॉनिटरिंग नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा समय-समय पर की जाती है।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना लाभार्थी कौन है (Eligibility)

  1. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी जो कि स्लम क्षेत्रों में गरीबी से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं वैसे नागरिकों को सुविधा प्रदान की जाएगी। 
  2. सरकार आदिवासियों को भी इस योजना के तहत लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है जो मौलिक स्वास्थ्य सुविधाओं से दूर है। 
  3. इस योजना के अंतर्गत स्त्री और पुरुष दोनों को लाभान्वित किया जाता है।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना पंजीकरण (Registration)

इस योजना के अंतर्गत नगरीय प्रशासन और विकास विभाग द्वारा बनाई गई अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन होता है। इस योजना से जोड़ने के लिए कोई विशेष फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। 

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना मोबाइल एप्प (Mobile App)

सरकार ने योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक मोबाइल ऐप निष्ठा, रियल टाइम जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा आदि की सुविधा उपलब्ध कराई है। इन एप्प को आप अपने एंड्राइड फोन में मौजूद गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.  

मुख्यमंत्री शहरी फिल्म स्वास्थ्य योजना अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

इस योजना से जुड़ी जानकारियों के लिए आम जनता इस लिंक पर क्लिक करके जा सकती है। सरकार ने ऑनलाइन इस योजना से जुड़ी हुई बहुत सी जानकारियां साझा की है:

मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना टोल फ्री नंबर (Toll free Number)

आम जनता की सुविधा के लिए सरकार ने हेल्पलाइन या टोल फ्री नंबर भी आवंटित किया है।अपनी समस्याओं को बताने के लिए 1100 पर संपर्क किया जा सकता है।

FAQ

Q : मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के लिए क्या कोई टोल फ्री नंबर है?

Ans : 1100

Q : मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना कब शुरू हुई?

Ans : 1 नवंबर 2020 को 

Q : मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना किस राज्य से जुड़ी है?

Ans : छत्तीसगढ़ 

Q : मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत लाभान्वित किन्हे किया जाएगा?

Ans : स्लम क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोग

Q : मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण लिंक दे।

Ans : लिंक

अन्य पढ़ें –

  1. छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना
  2. छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना
  3. मुफ्त टिफिन योजना छत्तीसगढ़
  4. छत्तीसगढ़ इंदिरा वन मितान योजना

Leave a Comment