2023 ओबीसी क्रीमी लेयर एवं ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर क्या है, अंतर, आय सीमा, पात्रता मानदंड (OBC CL vs OBC NCL Difference in Hindi)

ओबीसी क्रीमी लेयर एवं ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर क्या है, अंतर, आय सीमा, पात्रता मानदंड, नियम, लिस्ट, ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज, अधिकारिक लिंक, टोल फ्री नंबर (OBC Creamy Layer vs OBC Non-Creamy Layer Difference in Hindi) (Income Limit, List, Eligibility, Documents, Certificate, Official Link, Toll free Number)

देश की आबादी में जाति के आधार पर जनसंख्या को प्रमुखतः 4 भागों में बांटा गया है जनरल, ओबीसी, SC/ ST। परन्तु कई बार ओबीसी की श्रेणी में आने वाले लोगों को अक्सर OBC creamy layer और OBC non  creamy layer के बारे में जानने को मिलता है। तो ये सब क्या है और इन सभी के बीच क्या अंतर है? यह जानने के लिए आज हम इस लेख में आपके साथ obc से जुड़ी कई सारी जानकारियां सांझा करने जा रहे हैं।

Table of Contents

OBC का फुल फॉर्म क्या है (OBC Full Form)

ओबीसी एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग भारतीय सरकार द्वारा उन लोगों को आईडेंटिफाई करने या फिर वर्गीकृत करने के लिए किया जाता है जो सामाजिक या शैक्षणिक रूप से वंचित रहता है। ओबीसी सरकार द्वारा जारी किया गया एक ऑफिशियल वर्ग है। सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दूसरे पिछड़े वर्गों में Scheduled Castes (SC) और scheduled tribes (ST) को शामिल किया जाता है। इन पिछड़े वर्गों को विशेष तौर पर ओबीसी को सरकार द्वारा कई अलग-अलग तरह के लाभ प्रदान किए जाते हैं। वे लोग जो इन वर्गों में शामिल नहीं होते हैं और दूसरे पिछले वर्ग के होते हैं उन्हें सरकार ने creamy layer OBC और non-creamy layer OBC  वर्ग में रखा है।

OBC नॉन-क्रीमी लेयर क्या है (OBC Non Creamy Layer)

जैसा कि हमने आपको बताया कि अगर किसी परिवार के समस्त लोगों की सालाना आय ₹8,00,000 से कम है, तो वे इस वर्ग के अंतर्गत सम्मिलित होते हैं। इस वर्ग में शामिल होने वाले लोगों के परिवार को OBC Non-Creamy Layer सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस कैटेगरी के अंतर्गत जो लोग शामिल होते हैं उन्हें सरकार द्वारा जारी की जाने वाली योजनाओं से लेकर नौकरी तक हर चीज में सुविधा मिलती है। इस कैटेगरी के लोगों के लिए सरकारी नौकरी में कुछ सीट पहले से ही रिजर्व होती है।

इस वर्ग के अंतर्गत जो लोग शामिल होते हैं उन्हें ओबीसी सर्टिफिकेट दिया जाता है। सरकार द्वारा जारी किए गए इस सर्टिफिकेट को पूरे भारत में स्वीकार किया जाता है लेकिन तमिलनाडु में इस सर्टिफिकेट को स्वीकार नहीं किया जाता है।

OBC नॉन-क्रीमी लेयर पात्रता मानदंड (Eligibility Documents)

सरकार ने इस बात को स्पष्ट रूप से घोषित किया है कि इन वर्गों के अंतर्गत केवल उन्हीं लोगों को शामिल किया जाना चाहिए, जो सचमुच उसके दावेदार हैं इसीलिए सरकार ने कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी शामिल की है –

  • आवेदक का भारत का निवासी होना आवश्यक है।
  • ओबीसी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आवेदक के किसी परिवार के व्यक्ति का जिससे उनका खून का रिश्ता हो उनके पास ही सर्टिफिकेट पहले से होना चाहिए।
  • आवेदक को अपने राज्य का एक परमानेंट निवासी होना बेहद आवश्यक है।
  • आवेदक को यह निश्चित करना होगा कि ओबीसी क्रीमी लेयर में शामिल ना हो।
  • अगर आप इस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में फिट होते हैं तो आप इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

OBC क्रीमी लेयर क्या है (OBC Creamy Layer)

ओबीसी क्रीमी लेयर ओबीसी वर्ग की ही एक कैटेगरी है इस वर्ग के अंतर्गत उन लोगों को शामिल किया जाता है जिनकी आर्थिक स्थिति थोड़ी अच्छी है। इस वर्ग के अंतर्गत पढ़े-लिखे व सामाजिक लोग शामिल रहते हैं। इस वर्ग के अंतर्गत शामिल लोगों को सरकार की तरफ से कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाती है। जिन लोगों की इनकम ₹8,00,000 से ज्यादा होती है वह लोग इस वर्ग में सम्मिलित होते हैं।

OBC क्रीमी लेयर के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

  1. BC और MBC के अंतर्गत जो लोग शामिल होते हैं वे ओबीसी सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
  2. वे लोग जिनके पेरेंट्स Group A यानी कि IPS, IAS, और IFS की सर्विस करते हैं उन्हें यह सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा।
  3. वे आवेदक जिनके पेरेंट्स ग्रुप बी या सी में काम करते हैं वे भी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  4. वे लोग जिनकी इनकम ₹8,00,000 से ज्यादा है वे इस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

OBC-CL और OBC-NCL में क्या अंतर है

OBC-CL और OBC-NCL में स्पष्ट अंतर देखने को मिलता है‌। इन दोनों के बीच के अंतर को नीचे दिए गए बिन्दुओं के आधार पर समझा जा सकता है –

  • OBC-CL का पूरा नाम OBC creamy layer हैं जबकि OBC-NCL का पूरा नाम OBC Non creamy layer है।
  • OBC-CL में केवल वही लोग शामिल होते हैं जिनकी पूरे परिवार के इनकम 8 लाख से ज्यादा होती हैं वहीं OBC-NCL में सम्मानित लोगों के पूरे परिवार की इनकम 8 लाख से कम होनी चाहिए।
  • OBC-CL को जनरल कैटेगरी की तरह ही treat किया जाता है जिसके कारण इस वर्ग में सम्मिलित लोगों को सरकार की तरफ से प्रदान किए जाने वाले योजना में ना तो कोई लाभ प्राप्त होता है और ना ही सरकारी परीक्षाओं में कोई फायदा मिलता है। जबकि OBC-NCL वर्ग में सम्मिलित लोगों को सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले योजनाओं में लाभ प्राप्त होता है।

OBC सर्टिफिकेट आवेदन के लिए दस्तावेज (Documents)

ओबीसी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपके पास यह दस्तावेज होने चाहिए –

पहचान प्रमाण करने के लिए (कोई भी एक) :-

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड फोटो के साथ
  • ड्राइविंग लाइसेंस

एड्रेस प्रमाण के लिए (कोई भी एक) :-

  1. आधार कार्ड
  2. वोटर आईडी कार्ड
  3. पासपोर्ट
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. Ration कार्ड
  6. रेंट एग्रीमेंट
  7. बैंक पासबुक
  8. इलेक्ट्रिसिटी / पानी / फ़ोन बिल
  9. गैस बिल या अन्य कोई भी पते का प्रमाण
  10. अन्य सर्टिफिकेट
  11. कम्युनिटी सर्टिफिकेट
  12. स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
  13. आय प्रमाण पत्र

अन्य सर्टिफिकेट :-

  1. कम्युनिटी सर्टिफिकेट
  2. स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
  3. आय प्रमाण पत्र

इन दस्तावेज़ों को लेकर आप आसानी से ओबीसी सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

OBC सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे करें (OBC Certificate Application)

ओबीसी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके का उपयोग कर सकते हैं, आपको जिस भी मोड में सुविधा प्राप्त हो आप उस तरीके को यूज कर सकते हैं।

ऑफलाइन तरीका :-

  • ओबीसी सर्टिफिकेट ऑफलाइन तरीके से प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को अपने नजदीकी Tehsil office, SDM office, Revenue office या SETU/CSC centers में जाना होगा।
  • सरकारी ऑफिस से उन्हें ओबीसी सर्टिफिकेट के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा जिसमें आवेदक को अपनी पूरी जानकारी सही तरह से भरनी होगी जैसे उनका नाम एड्रेस और अन्य जानकारी।
  • कास्ट डिटेल के सेक्शन पर व्यक्ति को अपने पिता के कास्ट की पूरी जानकारी भरनी होगी। अगर आवेदक के पिता की मृत्यु हो चुकी है तो उन्हें अपने किसी ब्लड रिलेटिव की जानकारी भरनी होगी।
  • कॉल डिटेल्स भरते समय व्यक्ति को कॉल डिटेल्स के सामने दिए गए चेक बॉक्स को भी चेक करना होगा।
  • अगर व्यक्ति किसी दूसरे राज्य से है या अब वह किसी दूसरे राज्य में जा रहा है, तब भी यह जानकारी उन्हें फॉर्म में स्पष्ट रूप से देनी होगी।
  • फॉर्म में दिए गए self-declaration part को भरना और साइन करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को अपना पासपोर्ट साइज फोटो फॉर्म में लगाना है और फिर फॉर्म को एक बारी चेक करना है।
  • फॉर्म भी चेक हो जाने के बाद आवेदक को सभी डाक्यूमेंट्स अटैच करके उसे तहसील में जमा कर देना है।
  • इसके बाद 30 दिन के अंदर ही आवेदक को अपना ओबीसी सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

ऑनलाइन तरीका :-

  • ओबीसी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए अगर आप ऑनलाइन तरीके को चुनते हैं तो आपको बता देना चाहेंगे कि यह तरीका बहुत ही कम राज्यों में उपलब्ध है।
  • अगर आपके राज्य में यह सुविधा उपलब्ध है तो आप को state’s backward class welfare portal में जाना होगा।
  • पोर्टल पर जाने के बाद व्यक्ति को apply for caste certificate online के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदक चाहे तो पहले पोर्टल में साइन इन करके आवेदन कर सकते हैं या फिर सीधे फॉर्म में जाकर फॉर्म फिल कर सकते हैं।
  • हम आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी जैसे contact details, address, personal details और अन्य जानकारियां भरनी होगी।
  • आपने जिस व्यक्ति की जानकारी भरी है उस व्यक्ति को अपने फॉर्म को verified करना होगा।
  • जैसे ही फॉर्म वेरीफिकेशन करके आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे वैसे आपको एक एप्लीकेशन नंबर दिया जाएगा।
  • आप इस नंबर को अपने पास प्रिंट करके भी रख सकते हैं या फिर लिखकर रख सकते हैं ताकि बाद में आप अपने सर्टिफिकेट का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सके।
  • जब आपका वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा तब आपको ओबीसी सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते हैं।
  • ओबीसी सर्टिफिकेट जारी होने की जानकारी आपको मैसेज के माध्यम से मिल जाएगी।

FAQ

Q : OBC सर्टिफिकेट के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ?

Ans : वे लोग जिनकी फैमिली इनकम ₹8 लाख से कम है

Q : OBC सर्टिफिकेट के अंतर्गत क्या लाभ मिलेंगे ?

Ans : OBC सर्टिफिकेट धारकों को सरकार की तरफ से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में पहले हिस्सा मिलेगा।

Q : OBC सर्टिफिकेट किस राज्य में स्वीकार नहीं किया जाता है ?

Ans : तमिल नाडु

Q : OBC सर्टिफिकेट को किन तरीकों से अप्लाई किया जा सकता है ?

Ans : OBC सर्टिफिकेट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई किया जा सकता है।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment