एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश 2023, सूची, ऋण, आवेदन, पात्रता, फॉर्म, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (ODOP) (One District One Product Scheme in UP) [List, Application Form Process, Loan, Official Website, Toll free Helpline Number]
उत्तर प्रदेश में लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक जिला एक उत्पाद योजना का शुभारंभ किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं की सूची में बहुत सी ऐसी योजनाएं है जो बेरोजगारों को रोजगार देने में मदद करती है. उत्तर प्रदेश में उपस्थित वर्तमान सरकार के अनुसार इस योजना के द्वारा स्थानीय कौशल का विकास तो होगा ही, इसी के साथ वस्तुओं का निर्यात भी अधिक मात्रा में संभव होगा, और यह भी अनुमान लगाया गया है की इससे देश की जीडीपी में भी बढ़त होगी. एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत अभी तक 5 लाख लोगों को रोजगार मिल चूका है. इन छोटे लघु एवं मध्य उद्योग से 89 हजार करोड़ से अधिक का निर्यात उत्तर प्रदेश से किया जा चूका है.
इस आर्टिकल में आपको एक जिला एक उत्पाद योजना लिस्ट, आवेदन प्रक्रिया, स्वरोजगार लोन से जुडी सारी जानकारी मिलेगी। एक जनपद एक उत्पाद योजना में काम करने और उसके लिए लोन की जरुरत होने पर आप मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन कर सकते है.
Table of Contents
एक जिला एक उत्पाद योजना 2023 (Ek Jila Ek utpad Yojana)
योजना का नाम | एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश |
शुरुवात की | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
लांच हुई | 2018 |
कार्यक्रम | उत्तर प्रदेश दिवस |
योजना का क्रियान्वयन | सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग |
ऑफिसियल साइट | odopup.in |
हेल्पलाइन नंबर (टोलफ्री नंबर) | 18001800888 |
इस योजना का जिक्र प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने चुनाव प्रचार के टाइम ही कर दिया था, और जब उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता में आई तो इस विषय पर कार्य प्रगति पर चलने लगा. कहा जा रहा है की आने वाली 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के दिन इस योजना को लांच किया जायेगा.
एक जिला एक उत्पाद योजना क्या है (One District One Product Scheme)
भारत देश अनेकता में एकता रखता है. यहाँ कला की कमी नहीं है, हर प्रदेश, अपने कुछ विशेष चीजों के लिए प्रसिध्य है. उत्तरप्रदेश में भी छोटे लघु उद्योग है, जहाँ से वो विशेष पदार्थ बनकर देश विदेश में जाता है. उत्तरप्रदेश में कांच का सामान, लखनवी कढ़ाई से युक्त कपडे, विशेष चावल आदि बहुत फेमस है. ऐसे सभी आइटम छोटे से गांव के छोटे-छोटे कलाकार बनाते है, जो साधनों की कमी के बावजूद अपनी कला को दुनिया में बिखरते है. लेकिन समय के साथ इन छोटे कलाकार का अस्तित्व भी घूम होते जा रहा है, इन छोटे लघु उद्योग की जगह बड़े-बड़े कारखानों ने ली है, जहाँ हाथ की बयाज मशीन से काम होता है. हाथ की कारीगर को उनका वो दाम नहीं मिलता, जितना उनको मिलना चाहिए। एक जिला एक उत्पाद ऐसे ही खोये हुए कलाकार को रोजगार देगी, उत्तरप्रदेश में जो भी जिला, जनपद जिस विशेष सामान के लिए जानी जाती है, उधर के लघु उद्योग को पैसा देगी, वहां पर काम करने वालों को आगे बढ़ाएगी।
इस तरह की योजना पहली बार जापान में लांच हुई थी, फिर आगे इसकी सफलता को देखते हुए इसे चीन जैसे बड़े देश ने भी लांच किया था. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम से राज्य के छोटे से छोटे गांव का नाम देश प्रदेश में प्रसिद्ध होगा।
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा हर महीने रोजगार मेला होते है. रोजगार मेला उत्तर प्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आसानी से घर बैठे होता है.
एक जिला एक उत्पाद योजना का उद्देश्य (Objective)
स्थानीय शिल्प का विकास योजना का मुख्य उद्देश्य है, जिससे छोटे छोटे कारीगरों की आय में वृद्धि होगी। इन कारीगरों को रोजगार और अधिक पैसों के लिए अपने घर को छोड़ शहर जाना पड़ता था, ओडीओपी योजना से पलायन में कमी आएगी। यह एक पायलट प्रोजेक्ट है, उत्तर प्रदेश राज्य में सफल होने के बाद इसे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर लांच किया जायेगा, जिससे भारत देश के सभी राज्य में इस योजना के द्वारा लोगों को लाभ मिल सके. इसके साथ ही यह योजना युवाओं को भी आकर्षित करेगी, जिससे बेरोजगार को नए अवसर मिलेंगें।
एक जिला एक उत्पाद योजना कैसे काम करेगी (लाभ) (Key Features)
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश और देश का विकास करना है. इस योजना के द्वारा जिले के छोटे, मध्यम और परंपरागत उद्योगो का विकास संभव हो पायेगा.
- इस योजना के द्वारा उद्योगो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नयी तकनीको का प्रयोग और प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि यह प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध अन्य प्रोडक्ट की बराबरी कर सके.
- इस योजना के द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा. अब तक के अनुमान के अनुसार अगले आने वाले 5 सालो में लगभग 25 लाख लोगो को रोजगार मिलेगा. सरकार के द्वारा 25000 करोड़ रुपये लोकल व्यापारियों और अन्य छोटे उद्योगों को बढ़ाने के लिए बेरोजगार लोगो को दिये जायेंगे.
- इस योजना के अंतर्गत इन जिलों में बन रहें उत्पादो की गुणवत्ता, उत्पादकता, प्रतिस्पर्धा आदि का ध्यान रखने के लिए एक समिति बनाई जाएगी जो इन सबका एनालेसीस करे और फिर उसके अनुसार अपने कार्य के लिए रणनीति तैयार करेगी.
- लघु, मध्यम, परंपरागत उद्योग को आर्थिक रूप से सरकार मदद करेगी, साथ ही उसकी गुणवत्ता, कुशलता में विशेष सुधार काम किया जायेगा।
- इस योजना के अंतर्गत कम ब्याज दर में लोन दिया जायेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले सकें।
- इसके साथ ही इसकी पैकिंग, ब्रांडिंग पर भी काम किया जायेगा। हर एक उत्पाद को ब्रांड नाम दिया जायेगा, जिससे उत्तर प्रदेश राज्य की भी विश्व पटल पर पहचान बढ़ेगी। अच्छी पैकिंग, ब्रांड नाम होने से लोग इसे जानेंगें और प्रोडक्ट की तरफ आकर्षित होंगें।
- इन उत्पादों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए इसे दूर दूर निर्यात किया जायेगा, इसके लिए ऑनलाइन माध्यम चुना जायेगा। इसके अलावा हस्तशिल्प जैसे मेला लगाए जायेंगें, जगह जगह काउंटर पर इसकी बिक्री शुरू की जाएगी। इस योजना के चलते उस क्षेत्र की अपनी अलग पहचान बनेगी साथ ही वहाँ का पर्यटन भी बढेगा.
एक जिला एक उत्पाद योजना का क्रियान्वयन (Implementation)
- इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 6 मुख्य श्रेणिया बनाई गयी है. इन श्रेणियों को रॉ मटेरियल, फाइनेंस, डिजाईन, स्ट्रक्चर टेस्टिंग लैब, ट्रेनिंग और डेवलपिंग डिस्प्ले और एक्सिबिशन और मार्केटिंग आदि भागो में विभाजित किया गया है.
- जिला अधिकारी को इस योजना की जिम्मेदारी सौपी जायेगी. जिला अधिकारी को अपने जिले में एक जिला एक प्रोडक्ट योजना के क्रियान्वयन के लिए अपनी एक समिति का गठन करना होगा.
- इस योजना के अनुसार अपने व्यवसाय को चलाने के लिए पुरुषों को 1 लाख रुपय और महिलओं को 1.5 लाख रुपय की लोन सब्सिडी दी जाएगी.
- इस योजना के द्वारा उद्योग स्टार्ट करते वक्त स्टाम्प शुल्क में भी छुट दी जाएगी. बुंदेलखंड और पूर्वांचल में यह 100 प्रतिशत निशुल्क होगा वही मध्यांचल और पशिमांचल वाले क्षेत्रो में 70 और 50 प्रतिशत तक छुट होगी.
एक जिला एक उत्पाद के लिए चयनित शहर एवं उत्पाद (One District One Product List in hindi)
मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के हर एक जिले से एक उत्पाद को चुना है. जिस जिले में जिसका उत्पादन अधिक है, उससे जुड़े कारीगर वहां है, तो उस जिले को उस विशेष उत्पाद के निर्माण के लिए चुन लिए जायेगा, फिर सरकार उनकी आर्थिक मदद करेगी और उस जिले को उस विशेष उत्पाद का केंद्र बिंदु बना दिया जाता है. इस योजना में हर जिले के लिए उत्पाद का चयन वहाँ की परंपरा और उपलब्धता के आधार पर किया गया है, जैसे आगरा चमड़ा उत्पाद के लिए, फिरोजाबाद काँच की चुडियो के लिए, इलाहाबाद अमरुद फ्रूट प्रोसेसिंग के लिए, प्रतापगड आवला फ्रूट प्रोसेसिंग के लिए. इसकी पूरी जिसकी लिस्ट नीचे आपको मिलेगी. इसी के अनुसार वहाँ के उद्योगो का विस्तार किया जायेगा .
जिला (District name) | उत्पाद का नाम (Product name) | जिला (District name) | उत्पाद का नाम (Product name) |
आगरा | चमड़ा | बहराइच | हस्तकला उत्पाद |
अमरोहा | ढोलक | बरेली |
ज़री-ज़रदोज़ी |
अलीगढ़ | हार्डवेअर | बलिया | बिन्दी |
औरैया | दूध का समान(घी) | बस्ती | काष्ठ कला |
प्रयागराज (इलाहबाद) | मूंज (पेरु) | बलरामपुर | दाल |
आजमगढ | काली मिट्टी से बने उत्पाद | भदोही | कालीन |
अम्बेडकर नगर | कपड़ा | बांदा | पत्थर शिल्प |
अमेठी | मूंज | बिजनौर | काष्ठ कला |
बदायूं | जरी जरजोदि वर्क | बाराबंकी | वस्त्र |
बागपत | घऱ सजाने का समान | बुलंद शहर | चीनी मिट्टी के बर्तन |
चंदौली | जरी जरजोदि | फैजाबद | गुड़ |
चित्रकूट | लकड़ी के खिलौने | फर्रुखाबाद | छपाई |
देवरिया | घऱ सजाने का समान | फतेहपूर | चादर |
इटावा | वस्त्र | फिरोजाबाद (अयोध्या) | काँच का समान |
एटा | घुंघरु, घंटी | गौतमबुध्य नगर | रेडीमेड कपड़े |
गोरखपुर | टेराकोटा समान | झांसी | खिलौने |
हाथरस | हींग | मिर्जापुर | कालीन |
कानपुर | चमड़ा | वाराणसी | बनारसी साड़ी |
सीतापूर | दरी | रामपुर | पेंच वर्क |
महोबा | गौरा पत्थर | लखनउ | चिकनकारी |
जालौन | हस्तनिर्मित कागज | महाराजगंज | फर्निचर |
हमारे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के तहत एमएसएमई शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन भारत के उत्तरप्रदेश राज्य में किया जाना है. यह शिखर सम्मेलन सूक्ष्म, छोटे और माध्यम उद्यमों को प्रोत्साहित करने के लिए होगा. ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना को पारम्परिक उद्योगों और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए डिजाईन किया गया था. राज्य के एमएसएमई मंत्री सत्यदेव पचौरी के अनुसार यह योजना एमएसएमई के साथ 20 मिलियन श्रमिकों को एकीकृत करेगी.
एक जिला एक उत्पाद योजना अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)
एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश के बारे में इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए छोटे और मध्यम उद्योगों के विकास के लिए ऑनलाइन आवेदन दर्ज करवाकर उद्यमी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
ऐमेज़ॉन कला हाट एप्लीकेशन फॉर्म
यदि कोई आवेदक ऐमेज़ॉन कला हाट एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवेदक व्यक्ति को वन नेशन वन प्रोडक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचना होगा।
- उसके बाद होम पेज पर मेनू के विकल्प में क्रेता एवं विक्रेता प्लेटफार्म का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने ड्रॉपडाउन मैंने खुल जाएगा जिसमें से ऐमेज़ॉन के विकल्प पर या फिर विक्रेता के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के तुरंत बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे:-
- बिजनेस का नाम
- बिजनेस ऐड्रेस
- सिटी
- स्टेट
- आवेदक का नाम
- कांटेक्ट नंबर
- राज्य का पिन कोड
- इन सभी जानकारी को सही तरीके से भरकर आप सबमिट के बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन दर्ज करा सकते हैं।
एक जिला एक उत्पाद योजना (लाभ राशि योजना) आवेदन (Application)
जो भी इच्छुक आवेदन कर्ता व्यक्ति एक उत्पाद योजना लाभ राशि के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।
- आवेदन के लिए सबसे पहले आपको वन नेशन वन प्रोडक्ट की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको मेन मैन्यू मैं ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक करके ड्रॉप डाउन लिस्ट में से ओडीओपी लाभ राशि योजना का विकल्प चुनना होगा।
- विकल्प का चुनाव करते ही आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना का विकल्प सर्च करके उसके आवेदन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन के बटन पर क्लिक करते ही न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा उस पर आप क्लिक करके पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
- पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई जानकारी को सही तरीके से भर कर आप अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं।
- सबमिट करने के बाद आपको ओडीओपी के लिंक पर क्लिक करना होगा और वहां पर भी आपको एक फॉर्म दिखाई देगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको सही तरीके से भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
एक जिला एक उत्पाद योजना ब्रांड एबेस्डर
हालही में हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री युगी आदित्यनाथ जी से मिली और उनके साथ मीटिंग करने के बाद उन्हें एक जिला एक उत्पाद योजना का ब्रांड एबेस्डर बना दिया गया है. जी हां अब कंगना रानौत इस योजना की ब्रांड एबेस्डर होंगी.
एक जिला एक उत्पाद योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
उपरोक्त जानकारी प्राप्त करने के बाद वैसे तो आपके पास कोई सवाल नहीं होंगे परंतु फिर भी आप यदि किसी भी जानकारी से संबंधित प्रश्न या शिकायत करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट 2021 के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट 2021 हेल्पलाइन नंबर:- 1800 1800 888
FAQ
Q : यूपी वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट प्लान के तहत कितने जनपदों के कारीगर शामिल किए जा सकते हैं ?
Ans : 75 जनपदों के
Q : एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत कितने लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने की योजना बनाई गई है ?
Ans : 25 लाख बेरोजगार उम्मीदवारों को
Q : वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना कब प्रारंभ की गई थी ?
Ans : 24 जनवरी 2018
Q : राज्य सरकार के तहत वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट की राज्य की कितनी पर्सेंट जीडीपी को बढ़ा देगी ?
Ans : 2%
Q : वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना किसके द्वारा प्रारंभ की गई ?
Ans : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा
Other links –
- डोर स्टेप डिलीवरी स्कीम दिल्ली
- बेरोजगारी भत्ता आनलाइन फार्म उत्तर प्रदेश
- हैसियत प्रमाण पत्र फार्म उत्तर प्रदेश