पर्वतमाला योजना 2023, क्या है, विकास योजना, प्रोजेक्ट, किसे कहते हैं, मंत्रालय (Parvatmala Yojana in Hindi) (Project, Launch Date, Ministry)
भारत की केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा मिलकर अनेक योजनाओं पर काम किया जा रहा है, ताकि भारत के अलग-अलग राज्यों का विकास हो सके। इसी क्रम में भारत सरकार के द्वारा एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम पर्वतमाला योजना रखा गया है। यह योजना उत्तराखंड सहित जम्मू कश्मीर और देश के दूसरे पहाड़ी राज्यों के लिए शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत मुख्य तौर पर पहाड़ी राज्यों में दूरदराज के इलाकों के डेवलपमेंट पर जोर दिया जा रहा है। आइए इस पेज पर जानते हैं कि “पर्वतमाला योजना क्या है” और “पर्वतमाला योजना कैसे काम करेगी।“
Table of Contents
पर्वतमाला योजना 2023 (Parvatmala Yojana in Hindi)
योजना का नाम | पर्वतमाला योजना |
योजना शुरू की गई | सन 2022 में |
किसने शुरू की | केंद्र सरकार |
संबंधित मंत्रालय | सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय |
उद्देश्य | पहाड़ी इलाकों का विकास करना |
लाभार्थी | विभिन्न राज्यों के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोग |
हेल्पलाइन नंबर | N/A |
आधिकारिक वेबसाइट | N/A |
पर्वतमाला योजना क्या है (What is Parvatmala Yojana)
पर्वतमाला योजना सिर्फ एक ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों में शुरू की गई है। इस योजना को अंग्रेजी भाषा में नेशनल रोड स्कीम कहा जाता है और संक्षेप में इसे एनआरएस कहा जाता है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप प्रणाली के अंतर्गत पर्वतमाला योजना का शुभारंभ साल 2022 में कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे इलाकों को शामिल किया गया है जहां पर जन परिवहन प्रणाली संभव नहीं। अर्थात जिन इलाकों में पक्की रोड का निर्माण करना मुश्किल है या फिर असंभव है वहां पर यह योजना पूर्ण रूप से लागू होगी। पर्वतमाला योजना के अंतर्गत दूरदराज के इलाकों तक लोगों की पहुंच होगी जिसकी वजह से पर्यटन को भी काफी तेज गति से बढ़ावा मिलेगा और साथ ही साथ यात्रियों को भी अपनी मनपसंद जगह घूमने का मौका मिलेगा। पर्वतमाला योजना में शुरुआती तौर पर उत्तराखंड, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और दूसरे पूर्वोत्तर में मौजूद राज्यों को शामिल किया गया है। आंकड़े के अनुसार इस योजना के तहत जब रोपवे चालू हो जाएगा, तब हर घंटे 6000 से लेकर 8000 यात्रियों का परिवहन रोपवे के माध्यम से किया जाएगा।
पर्वतमाला योजना का उद्देश्य (Parvatmala Yojana Objective)
भारत के सेंट्रल फाइनेंस मिनिस्टर के द्वारा साल 2022-23 के बजट को प्रस्तुत करने के दरमियान पर्वतमाला योजना को शुरू करने की घोषणा की गई थी और इसके उद्देश्यों के बारे में बताया गया था। वित्त मंत्री के अनुसार पहाड़ी इलाकों में ऐसे कई पर्यटन स्थल है, जो देखने में वाकई आकर्षक है, परंतु उन तक पहुंचने की उचित परिवहन सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में ये पर्यटन स्थल ज्यादा प्रसिद्धि नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं। इसलिए सरकार पर्वतमाला योजना के तहत पहाड़ी इलाकों के प्रसिद्ध स्थानों तक जाने के लिए रोपवे की स्थापना करेगी, ताकि रोपवे के द्वारा यात्री पहाड़ी इलाकों में मौजूद पर्यटन स्थल के दर्शन कर सके अथवा घूम सके। इस प्रकार योजना के तहत उन इलाकों के आसपास रहने वाले लोगों को रोजगार भी मिलेगा साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
पर्वतमाला योजना की विशेषताएं (Parvatmala Yojana Key Features)
- पर्वतमाला योजना के अंतर्गत देश में हिमालय के आसपास के इलाकों में साथ ही उत्तराखंड राज्य में सीमा के आसपास मौजूद गांवों में बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा और तेजी से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत पहाड़ी इलाकों में मौजूद पर्यटन स्थल तक लोगों को पहुंचाने के लिए सरकार रोपवे का निर्माण करेगी, जिसकी वजह से उन पर्यटन स्थलों को भी प्रसिद्धि मिलेगी और वहां पर जाने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।
- पर्वतमाला योजना के अंतर्गत पर्यावरण को भी फायदा प्राप्त होगा क्योंकि रोपवे का निर्माण होने से कम धूल पैदा होगी। इसके साथ ही इससे संबंधित जो सामग्री कंटेनर है उन्हें कुछ इस प्रकार से बनाया गया है ताकि कम से कम गंदगी पैदा हो।
- पर्वतमाला योजना के अंतर्गत जिन रोपवे का निर्माण किया जाएगा जाएगा, उनकी वजह से किसी भी प्रॉब्लम जैसे की नदी, इमारत, सड़क और गड्ढा जैसी बाधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- इस योजना के अंतर्गत रोपवे का निर्माण होने से सरकार को जमीन अधिकरण करने के लिए मुआवजा भी नहीं देना पड़ेगा क्योंकि टावर का निर्माण करने में काफी कम जमीन ही लगेगी।
- ट्रांसपोर्टेशन के आधुनिक साधनों की व्यवस्था इस योजना के अंतर्गत पहाड़ी राज्यों में की जाएगी ताकि सरलता से परिवहन हो सके।
- नई टनल, एलिवेटेड रोड और केबल कार का निर्माण भी पर्वतमाला योजना के अंतर्गत पहाड़ी इलाकों में शुरू किया जाएगा।
पर्वतमाला योजना पात्रता (Eligibility)
बता दें कि इस योजना का शुभारंभ सरकार के द्वारा सामान्य नागरिकों के लिए नहीं किया गया है बल्कि यह योजना एक प्रकार की डेवलपमेंट अर्थात विकास योजना की कैटेगरी में आने वाली स्कीम है। इसलिए इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी पात्रता तय नहीं की गई है।
पर्वतमाला योजना हेतु दस्तावेज (Documents)
पर्वतमाला योजना में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेज की कोई भी आवश्यकता नहीं है। हालांकि इस योजना के अंतर्गत अगर आप रोपवे का सफर करते हैं तो वहां पर आपको अपने आधार कार्ड को प्रस्तुत करने की आवश्यकता हो सकती है अथवा अपना फोन नंबर अथवा ईमेल आईडी दर्ज करना पड़ सकता है।
पर्वतमाला योजना में आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
ऊपर हमने आपको इस बात की जानकारी प्रदान की कि पर्वतमाला योजना सामान्य लोगों के लिए नहीं है और ना ही इस योजना का शुभारंभ किसी विशेष राज्य के लिए किया गया है, बल्कि इस योजना का शुभारंभ खासतौर पर पहाड़ी राज्यों के लिए किया गया है। योजना के अंतर्गत पहाड़ी राज्यों में सड़कों का जाल बिछाने पर जोर दिया जा रहा है, साथ ही इस योजना के अंतर्गत पहाड़ी इलाके के पर्यटन स्थलों तक लोगों की पहुंच हो सके, इसके लिए रोपवे सिस्टम पर भी काम किया जा रहा है। इसलिए योजना में आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
पर्वतमाला योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
यह एक विकास योजना और परियोजना है। इसलिए सरकार के द्वारा इस योजना हेतु किसी भी प्रकार का हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है। अगर भविष्य में कभी सरकार योजना से संबंधित किसी भी प्रकार का हेल्पलाइन नंबर अथवा पर्वतमाला योजना टोल फ्री नंबर जारी करती है, तो नंबर को इसी आर्टिकल में शामिल किया जाएगा, ताकि आप संबंधित नंबर पर संपर्क करके पूछताछ कर सके।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : पर्वतमाला योजना कौन से राज्य में चल रही है?
Ans : पहाड़ी इलाकों के राज्यों में
Q : पर्वतमाला योजना की शुरुआत किसने की?
Ans : केंद्र सरकार ने
Q : पर्वतमाला योजना क्या है?
Ans : विकास परियोजना और योजना
Q : पर्वतमाला योजना के तहत क्या होगा?
Ans : देश के पहाड़ी राज्यों के पहाड़ी इलाकों में पर्यटन स्थल को बढ़ावा दिया जाएगा।
Q : पर्वतमाला योजना की शुरुआत कब हुई?
Ans : सन 2022 में
अन्य पढ़ें –
- खेलो इंडिया युवा खेल प्रोग्राम
- हीरा योजना एक्ट
- एक राष्ट्र एक राशन कार्ड क्या है
- कला संस्कृति विकास योजना