पौनी पसारी योजना 2023 छत्तीसगढ़: पात्रता

पौनी पसारी योजना छत्तीसगढ़ 2023 क्या है, लांच, लाभार्थी, आवेदन, पात्रता, दस्तावेज (Pauni Pasari Yojana Chhattisgarh in Hindi) (CG, Beneficiaries, Application, Apply)  

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने अपने राज्य में पौनी पसारी नामक एक लाभकारी योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य सरकार अपने राज्य में पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा देने और जरूरतमंदों को रोजगार के अवसर प्रदान करने पर जोर देगी. यह योजना नगरीय निकायों के बाजार में उनके स्थान को प्रदान करने के साथ-साथ लाभार्थियों को अपने व्यवसाय को स्थापित करने के लिए उन्हें सक्षम बनाने पर भी कार्य करेगी. इस लाभकारी योजना के माध्यम से लगभग छत्तीसगढ़ राज्य में 12000 लोगों को नए रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आज हम अपने इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को पौनी पसारी योजना क्या है, इस विषय पर संपूर्ण रूप से स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

pauni pasari yojana chhattisgarh in hindi

छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनाव से पहले शुरू की मुफ्त टिफिन योजना, जानिए कौन और कैसे उठा सकता है फायदा.

पौनी पसारी योजना क्या है

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने अपने राज्य में परंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा देने और बेरोजगारों को नए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इस लाभकारी योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना में कई श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले कार्यों और उसे करने वाले लोगों को सम्मिलित किया जाएगा. छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा की गई मंत्री परिषद की बैठक में पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा देने के साथ-साथ इस योजना के माध्यम से लगभग सभी 168 नगरी निकायों में जनसंख्या के सामान्य और युवाओं को अब जीविका के नए अवसर प्रदान करने पर जोर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त इस योजना का लाभ महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर प्रदान किए जाने का प्रावधान है. इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को 50% की दर से आरक्षित किया गया है, ताकि उन्हें योजना का लाभ आसानी से प्राप्त हो सके. इस लाभकारी योजना के शुरू हो जाने की वजह से लगभग छत्तीसगढ़ राज्य में 12000 नए लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकता है और आगामी वर्षों में इस योजना के अंतर्गत 73 करोड रुपए सरकार की तरफ से निवेश भी किए जा सकते हैं. आने वाले समय में सरकार अपनी इस लाभकारी योजना के माध्यम से अपने राज्य में जरूरतमंदों को और भी सेवाएं अवश्य प्रदान करेगी.

पौनी पसारी योजना के लांच की जानकारी

योजना का परिचययोजना का परिचय बिंदु
योजना का नामपौनी पसारी योजना
किसके द्वारा शुरू की गईमाननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के माध्यम से
योजना की लॉन्च तिथिजल्द ही
योजना का लाभार्थी राज्यछत्तीसगढ़ राज्य
योजना का लाभार्थीसभी छत्तीसगढ़ राज्य के बेरोजगार एवं नए व्यवसाय को स्थापित करने वाले लोग
योजना का उद्देश्यछत्तीसगढ़ राज्य में सभी प्राम पर एक व्यवसाय को बढ़ावा देना एवं बेरोजगारों को नए रोजगार के अवसर प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइटअभी नहीं है
हेल्पडेस्कअभी नहीं है

किसानों को न्याय दिलाने छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू की राजीव गाँधी किसान न्याय योजना, जानिए कैसे मिलता है किसानों को लाभ.

पौनी पसारी योजना में लाभार्थी एवं शामिल होने वाले पारंपरिक व्यवसाय

इस योजना का छत्तीसगढ़ में रहने वाले बेरोजगार लोग लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत कई सारे पारंपरिक विषयों को शामिल किया गया है और उन व्यवसायों को करने वाले लोगों को भी इसके अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा जो इस प्रकार से निम्नलिखित है.

  • मिट्टी के बर्तन बनाना – कुम्हार (कुम्हार)
  • कपड़े धोना – धोना (कपड़े धोना)
  • जूते का बनाना – कोबलर्स (जूते चप्पल बनाने वाले)
  • लकड़ी से संबंधित कार्य (लकड़ी से संबंधित कार्य)
  • पशु चारा (पशुओं के लिए)
  • सब्जियों का उत्पादन (सब्जी भाजी उत्पादन)
  • बुनाई के कपड़े – बुनकर (कपड़ों की बुनाई)
  • सिलाई कपड़े – दर्जी (कपड़ों की सिलाई)
  • कंबल बनाना (कंबल बनाना वाला)
  • मूर्तियां बनाना (मूर्तियां बनाना)
  • फूलों का व्यवसाय (फूलों का व्यवसाय)
  • पूजा सामग्री बनाना (पूजन सामग्री बनाने के साथ)
  • बांस की टोकरी का कारोबार (बांस का टोकना)
  • बाल कटवाने – नाई (केशकर्ण)
  • मैट का निर्माण (चटाई बनाने के साथ)
  • ज्वैलर्स (आभूषण बनाने वाले)
  • सौंदर्य सामग्री के निर्माताओं (सौंदर्य सामग्री बनाने वाले)

पौनी पसारी योजना छत्तीसगढ़ में आवेदन करने के लिए कौन पात्र है

  • आवेदक व्यक्ति का मूल निवास प्रमाण पत्र :- यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य की इस लाभकारी योजना में आवेदन देना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • बेरोजगार व्यक्ति :- इस योजना में केवल बेरोजगार व्यक्ति ही अपना आवेदन दे सकते हैं.
  • गरीब परिवार :- योजना में केवल गरीब परिवार ही अपना आवेदन नए रोजगार को प्राप्त करने के लिए दे सकते हैं.
  • पारंपरिक व्यवसायिक :- इस योजना के अंतर्गत पारंपरिक व्यवसाय को करने वाले व्यक्ति भी अपना आवेदन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए दे सकते हैं.

पौनी पसारी योजना में आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र :- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास योजना में आवेदन करने के दौरान उसका निवास प्रमाण पत्र चाहिए होगा.
  • आय प्रमाण पत्र :- योजना में आवेदन देने से पहले आपको अपना आय प्रमाण पत्र बनवाना होगा.
  • पहचान प्रमाण पत्र :- इस योजना में आवेदन करने के दौरान आपको किसी भी प्रकार के एक पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ेगी.
  • आधार कार्ड :- योजना में आवेदन देने वाले व्यक्ति के पास उसका आधार कार्ड होना चाहिए.
  • एक स्थाई मोबाइल नंबर :- योजना में आवेदन करने और उसका लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास एक स्थाई मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  • नवीनतम फोटो :- आवेदन करने के दौरान आपको आपका दो पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो चाहिए होगा.

पौनी पसारी योजना में आवेदन प्रक्रिया

यदि आप भी इस लाभकारी योजना में अपना आवेदन देना चाहते हैं, तो अभी सरकार ने योजना में आवेदन देने से संबंधित किसी भी प्रकार के ऑफलाइन या ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी को आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं किया है. जैसे ही सरकार इस विषय पर जानकारी को अपडेट करेगी, तो आपको इस लेख में योजना में आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप अवश्य बताएंगे।

पौनी पसारी योजना की आवश्यकता

आज आप बाजार में नियमित रूप से इस्तेमाल होने वाली सभी आवश्यक वस्तुओं को देखते हैं ये सभी वस्तुएं बहुत आकर्षित भी होती है, परंतु वह सभी मशीनों द्वारा बनाई जाती है. आज से पहले जब मशीनरी कारोबार शुरू नहीं हुआ था, तब सभी प्रकार के रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले वस्तुओं और उनके निर्माण में केवल प्रारंभिक लोग ही कार्य किया करते थे. ऐसे लोग अपने हाथों के गुणों एवं कला के दम पर बाजार में बिकने वाली वस्तुओं का निर्माण किया करते थे. आज मशीनरी के कारोबारियों की वजह से ऐसे लोगों के व्यापार को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है और ऐसे लोग अब बेरोजगार हो चुके हैं. मगर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने पौनी पसारी योजना के माध्यम से ऐसे लोगों को एक बार फिर से रोजगार करने एवं नए रोजगार को प्राप्त करने के लिए इस लाभकारी योजना का शुभारंभ किया है. पारंपरिक व्यापारियों के लिए यह योजना काफी लाभकारी सिद्ध होगी.

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार ने शुरू की गोधन न्याय योजना, जिसके तरह सरकार गौपलकों से गोबर खरीद कर किसानों की मदद करेगी.

पौनी पसारी योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य में पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा और ऐसे कारोबारियों को भी नए रोजगार के अवसर इस योजना के माध्यम से प्राप्त हो सकेंगे. यह योजना वर्तमान और भविष्य में पारंपरिक व्यवसायियों को बहुत ज्यादा बढ़ावा प्रदान करने में सफल रहेगी.

FAQ

Q : पौनी पसारी योजना क्या है ?

Ans : पौनी पसारी योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य में पारंपरिक व्यापारियों को लाभ होगा और साथ ही पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा प्रदान होगा एवं इससे ऐसे लोगों को नए रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.

Q : पौनी पसारी योजना को किसके द्वारा प्रारंभ किया गया ?

Ans : स्वयं छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र बघेल जी द्वारा.

Q : पौनी पसारी योजना का लाभ क्या भारतवर्ष के संपूर्ण राज्यों को प्राप्त होगा ?

Ans : इस योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों को ही प्राप्त हो सकेगा.

Q : पौनी पसारी योजना से कितने लोगों को नया रोजगार प्राप्त हो सकेगा ?

Ans : इस योजना का लाभ लगभग 12000 से भी अधिक लोगों को प्राप्त हो सकेगा.

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment