प्रधानमंत्री किसान ड्रोन योजना – सरकार दे रही हैं मुफ़्त में 5,00,000 जानिए कैसे

प्रधानमंत्री किसान ड्रोन योजना pm kisan drone yojana In Hindi2022-23 आवेदन पंजीयन फ़ॉर्म, लाभार्थी लिस्ट, सब्सिडी अमाउंट, लोन, बैंक, पोर्टल, टोल फ़्री हेल्पलाइन नम्बर, kisan drone price, subsidy, Form, registration process, official website, benefits, beneficiaries, toll free helpline number, eligibility, documents, list, farmers

केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र में परिवर्तन करने के लिए ड्रोन को जारी करने की तैयारी में जुट गई है और किसान भाई भी सरकार के द्वारा सब्सिडी पर दिए जाने वाले ड्रोन से काफी उम्मीद लगा कर के बैठे हैं। ड्रोन की वजह से खेतों में लगने वाली लागत में भी काफी कमी आएगी, ऐसी उम्मीद है और इससे फसलों की अच्छी पैदावार भी होगी और इस वजह से किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि “किसान ड्रोन योजना क्या है” और “किसान ड्रोन योजना में आवेदन कैसे करें।”

प्रधानमंत्री किसान ड्रोन योजना

किसान ड्रोन योजना PM Kisan Drone Yojana 2022

योजना का नाम: किसान ड्रोन योजना  
साल 2022
किस ने लांच की:  केंद्र सरकार
उद्देश्य:  ड्रोन खरीदी के लिए सब्सिडी देना  
 लाभार्थी:  भारतीय
आधिकारिक वेबसाइट अभी नहीं
हेल्पलाइन नंबर अभी नहीं

किसान ड्रोन योजना 2022

भारतीय केंद्र सरकार द्वारा भारत के समस्त वर्गों के किसानों के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का संचालन साल 2022 से हो रहा है। केंद्र सरकार कृषि ड्रोन योजना के अंतर्गत जो किसान आवेदन करेंगे उन्हें योजना के तहत कृषि ड्रोन खरीदने पर गवर्नमेंट के द्वारा सब्सिडी के तौर पर सहायता दी जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत किसान अगर ड्रोन खरीदेंगे तो उन्हें 100% तक अथवा अधिकतम ₹500000 तक की सब्सिडी दी जाएगी। गवर्नमेंट का इस योजना के जरिए यह प्रयास है कि किसानों की इनकम में बढ़ोतरी हो ताकि वह बैंक से लिए हुए लोन की समय पर भरपाई कर सके और फसलों की उचित पैदावार कर सके तथा आत्मनिर्भर और आत्मा सशक्त बन सकें।

किसान ड्रोन योजना का उद्देश्य

सरकार चाहती है कि इस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का फायदा भारत के किसानों को भी मिले ताकि उन्हें सुविधा प्राप्त हो और उनके इन्वेस्टमेंट में कमी आए, साथ ही उनकी इनकम में भी बढ़ोतरी हो। कई बार किसानों के खेत पर टिड्डी दलों के द्वारा हमला कर दिया जाता है। 

ऐसे में किसान भाई ड्रोन का इस्तेमाल करके टिड्डी दलों से भी अपने खेत की रक्षा कर सकेंगे। इससे होगा यह की टिड्डी दल किसान भाइयों की फसलों को खराब नहीं कर सकेंगे और जब फसलों की उचित पैदावार किसानों भाइयों को प्राप्त होगी तो उसे बेच करके वह अच्छी आय अर्जित कर सकेंगे और खेती के प्रति वह और भी उत्साहित होंगे।

किसान ड्रोन योजना के लाभ/विशेषताएं

इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा घोषित किया गया है और साल 2022 से इस योजना का संचालन हो रहा है।

योजना के तहत किसानों को ड्रोन खरीदने पर सरकार के द्वारा 100 परसेंट या फिर अधिकतम ₹500000 की सब्सिडी दी जाएगी।

योजना के तहत लोन लेने पर किसान भाई उसका इस्तेमाल खेतों में दवाई का छिड़काव करने के लिए कर सकेंगे, साथ ही टिड्डी दलों के हमले से भी अपनी फसलों को बचा सकेंगे।

गवर्नमेंट के द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, सीमांत और छोटे किसान,महिलाओ और पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए 50% या फिर अधिक से अधिक ₹500000 की सब्सिडी दी जाएगी।

इसके अलावा जो दूसरे किसान है उन्हें 40 परसेंट या अधिकतम ₹400000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

योजना के तहत एग्रीकल्चर मशीनरी ट्रेनिंग और टेस्टिंग इंस्टीट्यूट, एग्रीकल्चर साइंस सेंटर, आईसीएआर इंस्टीट्यूट और स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की ओर से ड्रोन के यूज को सरल बनाने के लिए लोगों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है, ताकि आसानी से इसका संचालन किया जा सके और किसानों की आर्थिक प्रगति के रास्ते को खोला जा सके।

योजना के तहत ड्रोन प्राप्त होने से किसान भाई खेत में खड़ी फसलों पर यूरिया और दूसरी कीटनाशक दवाइयों का बहुत ही कम समय में छिड़काव कर सकेंगे।

ड्रोन की वजह से किसानों के समय की भी बचत होगी और दवा, कीटनाशक तथा खाद उर्वरक की भी बचत होगी।

ड्रोन में लगे हुए कैमरे से किसान उन जगहों को भी देख सकेंगे जहां पर सामान्य तौर पर उनकी नजर नहीं जाती है।

ड्रोन उड़ाने के लिए शर्तें

● जहां पर मोबाइल टावर अथवा हाई टेंशन लाइन होगी वहां पर ड्रोन उड़ाने के लिए परमिशन जरूरी होगी।

● ऐसे इलाके जिन्हें ग्रीन जोन घोषित किया गया है वहां पर दवाई का छिड़काव नहीं किया जा सकेगा।

● लोगों के घरों के आसपास में मौजूद खेत में छिड़काव करने के लिए भी परमिशन की आवश्यकता पड़ेगी।

● अधिक तेज हवा या फिर खराब मौसम में ड्रोन को नहीं उड़ा सकेंगे।

किसान ड्रोन योजना हेतु पात्रता PM Kisan Drone Yojana Eligibility Criteria

● योजना में सिर्फ भारतीय किसान आवेदन कर सकेंगे।

● अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, छोटे और सीमांत किसान, महिलाओं को योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।

किसान ड्रोन योजना हेतु दस्तावेज Documents List

● आधार कार्ड की फोटो कॉपी

● पैन कार्ड की फोटो कॉपी 

● जमीन से संबंधित दस्तावेज

 ● फोन नंबर 

● ईमेल आईडी 

● पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो

किसान ड्रोन योजना में आवेदन की प्रक्रिया PM Kisan Drone Yojana Apply

इस योजना में किसान भाई किस प्रकार से आवेदन कर सकेंगे, इसके बारे में अभी हम आपको बता पाने में असमर्थ है, क्योंकि सरकार के द्वारा इस योजना में आवेदन करने से संबंधित किसी भी प्रकार की प्रक्रिया के बारे में कोई भी जानकारी नहीं प्रस्तुत की गई है। इसलिए किसान भाइयों को अभी इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा। जैसे ही योजना में आवेदन की प्रक्रिया जारी होती है वैसे ही उसे आर्टिकल में शामिल किया जाएगा।

किसान ड्रोन योजना हेल्पलाइन नंबर

सरकार के द्वारा योजना के लिए कोई भी हेल्पलाइन नंबर अभी जारी नहीं किया गया है। इसलिए आपको केंद्र सरकार किसान ड्रोन योजना हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा। जैसे ही हेल्पलाइन नंबर जारी होता है वैसे ही हेल्पलाइन नंबर को आर्टिकल में शामिल किया जाएगा ताकि आप अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकें।

Other Links;

FAQ: 

Q: किसान ड्रोन योजना को कब चालू किया गया?

ANS: साल 2022 

Q: किसान ड्रोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

ANS: जल्द अपडेट की जाएगी।

Q: किसान ड्रोन योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

ANS: जल्द अपडेट किया जाएगा।

Q: किसान ड्रोन योजना के अंतर्गत क्या दिया जाएगा?

ANS: ड्रोन

Q: किसान ड्रोन योजना के अंतर्गत कितनी सब्सिडी दी जाएगी?

ANS: 100 परसेंट या अधिकतम ₹500000 की

Leave a Comment