पीएम किसान FPO योजना, किसान उत्पादक संगठन, आवेदन (PM Kisan FPO Yojana 2023, Full Form, Farmer Producer Organization, Registration Form, Apply Online, Benefits in Hindi)
केंद्र सरकार हर हाल में किसानों के भविष्य को उज्जवल करना चाहती है अपने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पीएम किसान FPO योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा जिसके जरिए उनकी आय में वृद्धि हो सके। इस योजना के अंतर्गत किसानों के विशेष ग्रुप को सरकार की तरफ से आर्थिक सहयोग मिलेंगे। योजना का नाम किसान FPO योजना है। यहां पर एफ पी यू का फुल फॉर्म फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन अर्थात किसान उत्पादक संगठन हैं। योजना के अंतर्गत इस संगठन को प्रति संगठन केंद्र सरकार की तरफ से उत्पादन के लिए 1500000 रुपए की सहायता की जाएगी। इस आर्टिकल में हम इस योजना को विस्तार से जानेंगे।
अगर छोटे किसान आर्थिक तंगी महसूस करते हैं तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसी भी समय पंजीयन करवा कर योजना का लाभ ले सकते हैं अगस्त में इस योजना की अगली किस्त आने वाली है, उससे पहले इस योजना के अंतर्गत पंजीयन करवा कर योजना का लाभ जरूर उठाएं।
Table of Contents
पीएम किसान एफपीओ योजना 2023 (PM Kisan FPO Yojana)
नाम | पीएम किसान FPO योजना |
फुल फॉर्म | फार्मरप्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन अर्थात किसान उत्पादक संगठन |
लांच | 2020 |
लाभार्थी | किसान |
लाभ | 15 लाख रुपये प्रति संगठन |
विभाग | कृषि विभाग |
पीएम किसान एफपीओ योजना क्या है (What is PM Kisan FPO Yojana)
यह एक आर्थिक सहयोग योजना हैं जिसके अंतर्गत किसानों के आर्गेनाइजेशन को केंद्र सरकार द्वारा 3 साल में 15 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जायेगी ताकि वे अपने उत्पादन को बढ़ा सके, रोजगार दे सके, बिचौलियों से बच सके, और उन्हें उत्पादन की बिक्री के लिए उचित मार्केट मिल सके.
PM किसान ट्रैक्टर योजना : सरकार दे रही है ट्रैक्टर खरीदने के लिए 50 फीसदी सहायता , जल्द ही पंजीयन करवाए
पीएम किसान FPO योजना के लाभ (PM Kisan FPO Yojana Benefits)
- इस योजना के अंतर्गत किसानों को अपना एक ग्रुप बनाना होगा। इस ग्रुप के अंतर्गत छोटे एवं सीमांत सभी तरह के किसान मिलकर भाग ले सकते हैं जो भी किसान इस ग्रुप के अंतर्गत सम्मिलित होगा उन्हें उनकी फसल के लिए उचित बाजार प्रदान किया जाएगा.
- साथ ही संगठन से जुड़े ने के कारण उन्हें खाद बीज दवाइयां कृषि उपकरण आदि भी प्राप्त करने में आसानी होगी।
- इन संगठनों को पैदावार बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा ₹1500000 की मदद की जाएगी।
- इस ऑर्गेनाइजेशन में कम से कम 11 किसानों का जोड़ना जरूरी है।
- इस ऑर्गेनाइजेशन को एग्रीकल्चर कंपनी के रूप में देखा जा सकता है किसी लघु उद्योग को जो फायदे मिलते हैं वे सभी फायदे इस ऑर्गेनाइजेशन को मिलेंगे परंतु यह कोऑपरेटिव पॉलिटिक्स से बिल्कुल भिन्न होंगे अर्थात इन पर कोऑपरेटिव एक्ट लागू नहीं किया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा फार्मर ऑर्गनाइजेशन को 3 साल में 1500000 रुपए दिए जाएंगे।
किसानों के लिए पेंशन भी बेहद जरूरी है केंद्र सरकार द्वारा PM किसान मानधन योजना शुरू की गई है ।इस योजना के साथ जोड़कर बहुत ही कम प्रीमियम पर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।आज ही पंजीयन करवाएं।
पीएम किसान FPO योजना पात्रता (PM Kisan FPO Yojana Eligibility)
- अगर किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो शुरुआत में कम से कम 11 किसानों को मिल कर इस ऑर्गेनाइजेशन का निर्माण करना होगा।
- ऑर्गेनइजेशन के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद यह किसान मिलकर जिस तरह से कार्य करेंगे, उसका अवलोकन किया जाएगा. अगर सही रिपोर्ट सामने आती है तो केंद्र सरकार द्वारा 3 साल में 1500000 रुपए इस ऑर्गेनाइजेशन को दिए जाएंगे .
- अगर यह संगठन मैदानी क्षेत्र पर काम कर रही है तो इनके साथ 300 किसानों का जुड़ा होना जरूरी है।
- वही यह संगठन अगर पहाड़ी क्षेत्र पर कार्य कर रही है तो इनके साथ 100 किसानों का जुड़ा होना जरूरी है।
- इसके अलावा कई तरह की शर्तें विभाग द्वारा रखी गई है जो कि मैदानी स्तर पर विभाग द्वारा स्वयं घोषित की जाएंगी।
किसानों के लिए मुफ्त योजना – मिट्टी की गुणवत्ता को जांचने हेतु घर आकर करेंगे जांच, सॉइल हेल्थ कार्ड योजना के तहत
पीएम किसान FPO योजना की आवेदन प्रक्रिया (PM Kisan FPO Yojana Form)
- सबसे पहले किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा इसके लिए वे इस अधिकारिक वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद होमपेज में पहुँच कर एफपीओ के विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन कर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसे भरकर आप इस योजना में अपना आवेदन कर सकते हैं.
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना-मोदी सरकार किसानों को खेती उपकरणों पर दे रही है 80% तक अनुदान, जानिए पंजीयन प्रक्रिया
पीएम किसान FPO योजना में दस्तावेज (PM Kisan FPO Yojana Document)
- योजना के अंतर्गत कंपनी रजिस्ट्रेशन संबंधी सभी दस्तावेज होना जरुरी हैं.
- भाग लेने वाले सभी किसानो के पास पहचान पत्र, आधार कार्ड एवं फोटो होना आवश्यक हैं.
पीएम किसान FPO योजना में बजट (PM Kisan FPO Yojana Budget)
योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार 4496 करोड़ रुपए का निवेश करेगी जिसके अंतर्गत इन ऑर्गेनाइजेशन को 1500000 रुपए नगद सहायता सरकार द्वारा की जाएगी।
पीएम किसान FPO योजना हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर (Helpline Toll free Number)
इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह फिर शिकायत करने के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800 270 0224 या हेल्पलाइन नंबर +91-11-26862367 पर कॉल करें. यहां से आपको सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी.
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : कृषि में FPO क्या है ?
Ans : कृषि में FPO यानि किसान उत्पादक संगठन है.
Q : पीएम किसान FPO योजना के क्या लाभ हैं ?
Ans : सरकार द्वारा 15 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.
Q : पीएम किसान FPO योजना में सरकार के समर्थन की अवधि क्या है ?
Ans : 5 साल.
Q : पीएम किसान FPO योजना में एक संगठन के साथ कितने किसान जुड़े होने चाहिए ?
Ans : मैदानी क्षेत्रों में कम से कम 300 एवं पहाड़ी क्षेत्रों में 100 किसान जुड़े होने चाहिए.
Q : पीएम किसान FPO योजना में किसानों को पैसे कैसे मिलेंगे ?
Ans : किसानों को उनके बैंक खाते में पैसे प्राप्त होंगे.
अन्य पढ़े
- मुख्यमंत्री शहरी श्रमिक रोजगार योजना
- PM गरीब कल्याण रोजगार अभियान
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना
- PM आत्मनिर्भर भारत ऋण योजना