पीएम मित्र योजना 2021 (PM MITRA Scheme in Hindi), ऑनलाइन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन (Mega Integrated Textile Regions and Apparel Parks), लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Online Registration, Form, Beneficiaries, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)
हाल ही में यूनियन केबिनेट ने पीएम मित्रा योजना के तहत 7 मेगा टैक्सटाइल पार्क बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। पीएम मित्रा योजना एक दूरदर्शी योजना है जिसका उद्देश्य भारतीय टेक्सटाइल के स्तर को बढ़ाना और इससे जुड़े लोगों की स्थिति को मजबूत करना है। सरकार इसके तहत 4445 करोड़ रुपए खर्च करेगी ताकि मेगा टैक्सटाइल पार्क की मदद से टैक्सटाइल से जुड़े उद्योगों का भला हो सके। तो आइए, इस आर्टिकल के माध्यम से जाने कि सरकार मेगा टैक्सटाइल पार्क की मदद से किस प्रकार टैक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देगी और आनेवाले वर्षों में इस योजना से क्या लाभ होगा।
Table of Contents
पीएम मित्र योजना 2021 (PM MITRA Scheme)
योजना का नाम | पीएम मित्र योजना |
किसने शुरू किया | केंद्र सरकार ने |
कब घोषणा हुई | यूनियन बजट 2021 22 में |
लक्ष्य | भारतीय टेक्सटाइल की उन्नति,मेगा टेक्सटाइल पार्क्स का निर्माण |
बजट | 4445 करोड़ रुपए |
अधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
हेल्पलाइन नंबर | NA |
पीएम मित्र योजना क्या है (What is PM MITRA Yojana)
पीएम मित्र योजना के तहत केंद्र सरकार ने सात मेगा टैक्सटाइल पार्क बनाने की घोषणा की है। पीएम मित्रा योजना के तहत स्पेशल पर्पस व्हीकल डेवलप किए जाएंगे जो संयुक्त रूप से केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संभाला जाएगा। इसके तहत पीपीपी मॉडल को प्रयोग में लाया जाएगा। केंद्र सरकार इंटरेस्टेड राज्यों में ग्रीनफील्ड या ब्राउनफील्ड क्षेत्रों में पार्क्स बनाएगी। टैक्सटाइल मंत्री ने ये सूचित किया है कि अब तक दस राज्यों ने इस क्षेत्र में अपनी रुचि दिखाई है। इन राज्यों में तमिल नाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, गुजरात,राजस्थान,असम,मध्यप्रदेश, तेलंगाना शामिल हैं।
पीएम मित्र योजना उद्देश्य (Objective)
पीएम मित्र योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार से जुड़े अवसरों की बढ़ोतरी करना है। ताकि लाखों लोगों को रोजगार मिले और वे अपना जीवन अच्छे से बिता सकें.
पीएम मित्र योजना बजट (Budget)
इस योजना के तहत केंद्र सरकार 4445 करोड़ रुपए की एक बड़ी रकम खर्च करेगी। ताकि टेक्सटाइल इंडस्ट्री का निर्माण अच्छे से हो सके और वहां पर लाखों लोगों को रोजगार मिल सकें.
पीएम मित्र योजना विशेषता (Features)
पीएम मित्रा योजना के उद्देश्य और विशेषताएं इस प्रकार हैं:
- ये योजना सात लाख डायरेक्ट और चौदह लाख इनडायरेक्ट रोजगार के अवसरों को प्रदान करेगी।
- इन पार्क्स के लिए जगहों को चैलेंज मेथड से चुना जाएगा।
- इन पार्क्स में बुनाई, रंगाई, सूत कातने से ले कर टेक्सटाइल से जुड़ी सभी सुविधाएं मौजूद होंगी।
- इन पार्क्स में सारी सुविधाएं मौजूद होंगी तो आवागमन में होने वाले खर्च बचेंगे।
- इस योजना के तहत पचास प्रतिशत जगह मैन्युफैक्चरिंग में लाई जाएगी जबकि दस प्रतिशत क्षेत्र को व्यवसायिक कार्यों के लिए प्रयोग में लाया जाएगा।
- इन पार्क्स को बनाने के लिए स्पेशल पर्पस व्हीकल डेवलप किए जाएंगे जो संयुक्त रूप से केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संभाला जाएगा। इसके तहत पीपीपी मॉडल को प्रयोग में लाया जाएगा।
- मैक्सिमम डेवलपमेंट कैपिटल के तहत सरकार पांच सौ करोड़ ग्रीनफील्ड क्षेत्रों को देगी जबकि दो सौ करोड़ ब्राउनफील्ड क्षेत्रों को मिलेगा।
- इस योजना के तहत सरकार ने देसी वर्कर्स और कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाने की पहल की है।
पीएम मित्र योजना पात्रता (Eligibility)
पीएम मित्रा योजना के तहत भारतीय कंपनियों और टेक्सटाइल क्षेत्र से जुड़े वर्कर्स को लाभ मिलेगा ।सरकार उनकी स्थिति में सुधार लाने के लिए इस योजना को लेकर आई है, ताकि वैश्विक स्तर पर उन्हें पहचान मिले और कड़ी चुनौती का सामना ना करना पड़े।
पीएम मित्र योजना ऑफिशल वेबसाइट (Official Website)
वेबसाइट पीएम मित्र योजना टेक्सटाइल मंत्रालय के अंतर्गत आती है तो अभी इस योजना से जुड़ी सूचनाओं के लिए हम टेक्सटाइल मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट को चेक कर सकते हैं। सरकार इस पर हो रही गतिविधियों की जानकारियां देती है।
FAQ
Q : पीएम मित्र योजना की घोषणा कब हुई?
Ans : यूनियन बजट 2021 22 में।
Q : पीएम मित्रा योजना से किसे लाभ होगा?
Ans : भारतीय टेक्सटाइल उद्योग को।
Q : पीएम मित्र योजना को कौन लेकर आया ?
Ans : भारत सरकार।
अन्य पढ़ें –
- स्वदेश स्किल कार्ड
- प्रधानमंत्री पोषण मिशन योजना
- प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन क्या है
- प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना