PM Vani yojana registration Full Form,CSC, PDO In Hindi (पीएम वाणी योजना पंजीयन फॉर्म)

पीएम वाणी योजना (प्रधानमंत्री मुफ्त वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस योजना) 2021-2022, (pm vani yojana registration in Hindi) (Yojana, Full Form, Registration, Free Wi-Fi Registration, Features, Benefits, Application Process)

पीएम वाणी योजना को हमारे देश में केंद्र सरकार के द्वारा अप्रूव किया गया है. यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक कैबिनेट समिति के द्वारा पीएम मोदी वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस यानी वाणी को अपनी मंजूरी दे दी गई है. जानकारी दे दें कि इस योजना का फायदा उठाने के लिए देश के नागरिकों को किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन,शुल्क या फीस देनी नहीं होगी. अगर आपको इस पीएम वाणी योजना के बारे में जानकारी नहीं है तो आप हमारे आज के इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि इस स्कीम के बारे में हम आपको सारी जानकारी देने वाले हैं.

PM-WANI yojana in hindi

Table of Contents

पीएम वाणी योजना (PM Vani yojana) 2021-22

योजना का नामपीएम वाणी योजना (PM Vani yojana)
पूरा नामप्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस योजना
किसने शुरू कीभारत सरकार
योजना के लाभार्थीसभी भारतीय
उद्देश्यसार्वजनिक स्थानों पर वाई फाई सुविधा उपलब्ध कराना
साल2020
पोर्टलClick here
टोल फ्री नंबरअभी नहीं है

भारत पीएम वाणी योजना क्या है

हमारे देश में पीएम वाणी योजना को लागू करने से सारे देश में सार्वजनिक वाईफाई नेटवर्क का विकास बढ़ेगा. बता दें कि इस योजना में यूनियन कैबिनेट के द्वारा तय की गई सार्वजनिक वाईफाई सेवा को पूरे देश में प्रदान किया जाएगा. यहां बता दें कि पीएम वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस पूरे भारत में एक बहुत ही बड़े पैमाने पर सभी नागरिकों को वाईफाई नेटवर्क प्रदान करेगा. इस योजना के लिए संपूर्ण देश में सार्वजनिक डेटा सेंटर खोले जाएंगे. इस प्रकार पीएम वाणी स्कीम 2020 के लिए किसी प्रकार का लाइसेंस, शुल्क और रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा. यहां बता दें कि सार्वजनिक वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस को देशभर में पीएम वाणी के रूप में जाना जाएगा.

पीएम वाणी योजना कैबिनेट की मंजूरी

जानकारी दे दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल पीएम वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस योजना के लिए अपनी मंजूरी दे चुकी है. यहां बता दें कि बिजनेसमैन एयरटेल, जियो या फिर किसी दूसरे नेटवर्क के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा को ले सकते हैं और उनके आसपास वाईफाई की सुविधा भी मौजूद होगी. इसके अलावा बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यूनियन केबिनेट ने पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटर (PDOAs) के माध्यम से देश में सार्वजनिक वाईफाई नेटवर्क के सेटअप के लिए डीओटी (DOT)  के प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति दे दी है. साथ ही बता दें कि PDOAs पब्लिक वाईफाई सर्विस को देश की लंबाई और चौड़ाई में फैले पब्लिक डेटा ऑफिसों के जरिए सार्वजनिक वाईफाई सेवा को प्रदान करेगा जिससे कि देश के सार्वजनिक वाईफाई नेटवर्क के द्वारा ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं में तेजी आएगी. इस प्रकार जब सार्वजनिक वाईफाई का प्रसार बढ़ेगा तो उससे देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इसके अलावा इसके माध्यम से छोटे और मध्यम कारोबारियों की आय में भी बढ़ोतरी होगी जिससे कि देश की जीडीपी में सुधार होगा और उसमें भी वृद्धि होगी.

PM Vani yojana विशेषताएं

जानकारी के लिए बता दें कि सार्वजनिक वाईफाई एक्सेस नेटवर्क को देश भर में पीएम वाणी योजना के नाम से जाना जाएगा. इस योजना में 11000 करोड़ रूपये की सरकारी लागत लगने का अंदाज़ है, इस योजना को CSC  कॉमन सर्विस सेंटर व इस तरह की अन्य कुछ एजेंसियों द्वारा लागू किया जायेगा. बता दें कि पीएम वाणी इकोसिस्टम विभिन्न चरणों में संचालित किया जाएगा जिनकी जानकारी इस प्रकार से है-

पब्लिक डेटा ऑफिस (पीडीओ) –

बता दें कि पीडीओ का कार्य वाणी वाईफाई एक्सेस पॉइंट्स की स्थापना और रखरखाव के अलावा संचालन करने का भी होगा जिससे कि सभी ब्रॉडबैंड सेवाओं को ग्राहकों तक सुविधापूर्वक पहुंचाया जाएगा.

पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटर (पीडीओए) –

पीडीओए पब्लिक डाटा ऑफिस का एग्रीगेटर होगा और यह ऑथराइजेशन और अकाउंटिंग से संबंधित कार्य करेगा.

एप प्रोवाइडर –

इसका कार्य ऐप को बनाना होगा जो कि उपयोगकर्ताओं को रजिस्ट्रेशन करने के अलावा पास के क्षेत्रों में वाणी वाईफाई हॉटस्पॉट की सहायता से इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएगा.

सेंट्रल रजिस्ट्री –

इसका कार्य ऐप प्रोवाइडर्स, पीडीओ,पीडीओए के सारे विवरण को मैनेज करेगा. बता दें कि शुरुआत करने के लिए सेंट्रल रजिस्ट्री को C- Dot के द्वारा मेंटेन किया जाएगा.

पीएम वाणी योजना उद्देश्य

बता दें कि देश में पीएम वाणी योजना को शुरू किया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य सभी सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा को प्रदान करना है. इस प्रकार इस स्कीम के द्वारा अब सारे देश के लोगों को इंटरनेट कनेक्शन प्राप्त हो सकेगा जिसके माध्यम से उन्हें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिल सकेंगी. जब लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा होगी तो उससे उन्हें व्यापार और काम धंधे करने में बहुत आसानी होगी जो कि उनकी आय को बढ़ाने में सहायक रहेंगे.

पीएम वाणी योजना लाभ

  • देश में जितने भी सार्वजनिक स्थान है वहां पर वाईफाई की सुविधा प्रदान की जाएगी.
  • इस योजना के तहत भारत देश के लगभग 2.5 लाख गांवों में pm wani yojana free wifi internet योजना के तहत तकरीबन 10 लाभ नए wifi हॉटस्पॉट PDO लगाये जायेंगे.
  • इस योजना के तहत गाँव के लोगो को भी बहुत कम पैसे पर एक दम अच्छी हाई स्पीड इंटरनेट की सेवा उपलब्ध करायी जाएगी।
  • इस स्कीम के अंतर्गत दी जाने वाली वाई-फाई की सुविधा पूरी तरह से मुक्त होगी.
  • इंटरनेट की सुविधा मिलने से लोगों के कारोबार में वृद्धि होगी जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
  • पीएम वाणी योजना के माध्यम से देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
  • देशभर में इस योजना को सफलतापूर्वक चलाने के लिए सार्वजनिक डाटा केंद्रों को खोला जाएगा.
  • इसमें किसी प्रकार का कोई टैक्स भी नहीं लगेगा.

पीएम वाणी योजना पात्रता

बिना किसी लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के देश का कोई भी इच्छुक व्यक्ति इस योजना के तहत रजिस्टर कर सकते है।

पीएम वाणी योजना पब्लिक डेटा ऑफिस

अगर आप एक CSC वाले है, तो आपने अपने आस पास कही न कही कभी न कभी कोई PCO – टेलीफोन बूथ जरूर देखा होगा या इसके बारे में सुना होगा। जिसमे 1 रूपये का कॉइन डाल के कोई भी कही भी बात कर सकता था। परन्तु बदलते समय के साथ और अब लोगो को तेज बदलती दुनिया के साथ आगे बढ़ने के लिए भी Internet की बहुत ज्यादा जरुरत पड़ चुकी है। इस योजना के साथ आगामी समय मे लगभग 10 लाख नए Wifi Hotspot लगाये जायेंगे और इस योजना के तहत प्रत्येक गाँव में पब्लिक इंटरनेट आफिस डाटा खोले जाएंगे। यह योजना pco के तहत ही कोई भी जाकर 2 रुपये से 20 रुपये के बीच में भुगतान कर अपनी ईच्छानुसार इंटरनेट का मजा ले सकता है।

पीएम वाणी योजना के तहत पीडीओ सेंटर कैसे खोले 

अगर आप एक CSC Vle है, या ऐसे गांव में रहते है जहा इंटरनेट की सुविधा चाहते है। तो आपको जानकर यह बहुत ख़ुशी होगी की अब आप अपनी दुकान में एक Public Data office PDO Center इंटरनेट का उपयोग कर सकते है साथ ही अपने आसपास के लोगो को भी इसका फायदा दे सकते है। सरकार ने अभी तक Pm Wani  Free Internet Yojana Pdo Center के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का कोई पोर्टल तो जारी नही किया है, परन्तु यह जानकारी दी है कि फिलहाल कोई भी दुकानदार अथवा CSC Center चलाने वाले व्यक्ति इस योजना के तहत PDO Centers Open कर सकते है और इसके लिए उन्हें किसी इंटरनेट सेवा प्रदाता का लाइसेंस लेने की जरूरत भी नहीं होगी।

पीएम वाणी योजना अधिकारिक वेबसाइट

अगर आपको किसी भी समस्या का समाधान चाहिए तो आप इससे जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। वहां आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.

पीएम वाणी योजना आवेदन प्रक्रिया (Registration)

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार के आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी, परन्तु इसके लिए आपको इससे जुड़ी कंपनियों के साथ रजिस्टर करना होगा। आप उन कंपनियों के साथ टाईअप कर उससे जुड़ सकते है। इस योजना से जुडने के लिए आपको सरकार के साथ किसी भी प्रकार के आवेदन की आवश्यकता नहीं होती है। 

पीएम वाणी योजना रजिस्ट्रेशन शुल्क

इस योजना में रजिस्टर करने की कोई प्रक्रिया नहीं दी गई है. इसलिए इसमें रजिस्ट्रेशन का कोई शुल्क भी निर्धारित नहीं किया गया है. जो भी व्यक्ति अपनी दुकान में इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहता है उनको इसके लिए कोई भी शुल्क लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

पीएम वाणी योजना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

इस योजना में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अभी सरकार ने टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया है. किन्तु आने वाले समय में सरकार यह चालू कर सकती है.

इस लेख में पीएम वाणी मुफ्त इंटरनेट योजना के बारे में बताया गया हैं। इस योजना के तहत कोई भी आसानी से इंटरनेट की सुविधा ले सकता है, जिससे कि वह अपने कार्यो को आसान बना सके। उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा।

FAQ

Q : पीएम वाणी योजना किसके लिए शुरू की गई है ?

Ans : भारत के सभी नागरिकों के लिए.

Q : पीएम वाणी योजना 2020 के अंतर्गत वाई फाई सुविधा के लिए कितना शुल्क देना होगा ?

Ans : कोई शुल्क नहीं.

Q : पीएम वाणी योजना के तहत देश के नागरिकों को क्या फायदा दिया जाएगा ?

Ans : निशुल्क इंटरनेट की सुविधा.

Q : क्या पीएम वाणी योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी दे दी है ?

Ans : जी हां.

Q : पीएम वाणी योजना को देश भर में कैसे लागू किया जाएगा ?

Ans : सार्वजनिक डेटा कार्यालय खोलकर.

Q : पीएम वाणी योजना के तरह पहला CSC PDO सेंटर कहां शुरू किया गया ?

Ans : उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में.

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment