प्रधानमंत्री पेंशन योजना एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला है जो कि केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा लिया जाता है। उम्र के एक पड़ाव के बाद किसी भी व्यक्ति के लिए जीवन यापन करने के लिए कमाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है ऐसी स्थिति में पेंशन ही एक ऐसा सहारा है जो कि मनुष्य का मनोबल बढ़ा कर रखता है। हमारे देश में केंद्र एवं राज्य सरकार अपने अपने स्तर पर कहीं पेंशन योजनाएं चलाती हैं,फिलहाल हम इसी आर्टिकल के अंतर्गत प्रधानमंत्री पेंशन योजना के बारे में जानकारी हासिल करेंगे कि कौन-कौन सी पेंशन योजना केंद्र के स्तर पर चलाई जाती है जिनका लाभ उठाकर आप 60 वर्ष की आयु के पश्चात एक नियत अमाउंट पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
यह जरूरी नहीं है कि किसी भी तरह की पेंशन को प्राप्त करने के लिए आप कोई सरकारी नौकरी कर रहे हैं जो व्यक्ति नौकरी नहीं कर रहे उन्हें भी पेंशन का लाभ प्राप्त हो सकता है आज हम उसी तरह की कुछ पेंशन योजना के बारे में जानकारी देंगे .
Table of Contents
अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना की शुरुआत 2015 से की गई थीजिसे हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लांच किया था इस योजना के अंतर्गत 1000 से 5000 के मध्य मासिक पेंशन के तौर पर प्राप्त किए जा सकते है. योजना के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के बीच पंजीयन करवाने का नियम है। योजना के अंतर्गत बहुत ही कम राशि प्रीमियम के तौर पर जमा करवाना जरूरी है जोकि ऑटो डेबिट फैसिलिटी के जरिए आसानी से खाते से काट ली जाती है, इसके लिए बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इस योजना के अंतर्गत कम से कम 20 वर्ष का निवेश लाभार्थी को करना अनिवार्य है।
अटल पेंशन योजना से जुड़े सभी सवालों के जवाब अगर आप चाहते हैं तो दी गई लिंक पर क्लिक करें और सारे जवाब प्राप्त करने के बाद जल्द से जल्द इस योजना के अंतर्गत पंजीयन करवाएं।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
हमारे देश में किसानों की स्थिति को बेहतर करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन पहली बार किसान पेंशन योजना शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत भी किसानों को बहुत ही कम प्रीमियम भरना होता है जिसके एवज में उन्हें 60 वर्ष की आयु के बाद ₹3000 पेंशन के रूप में जीवन भर प्राप्त होंगे। इस योजना के अंतर्गत जो किसान किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ चुके हैं वे बिना किसी प्रीमियम के भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं क्योंकि प्रीमियम का पैसा सम्मान निधि के पैसे से काट लिया जाएगा इस तरह से किसान को यह योजना मुफ्त में प्राप्त हो जाएगी।
पीएम किसान मानधन योजना के अंतर्गत किसानों को कितना प्रीमियम देना होता है किस उम्र में पंजीयन कराना अनिवार्य है इस तरह के कई सवाल हैं जिनके जवाब दी गई लिंक में आपको प्राप्त होंगे बहुत ही आसान शब्दों में योजना का विवरण लिखा गया है आप पढ़ कर इस योजना के अंतर्गत पंजीयन जरूर करवाएं।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
यह योजना भी केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही है जो कि पेंशन योजना है। इस योजना के अंतर्गत देश के श्रमिक वर्ग को 60 वर्ष की आयु के बाद ₹3000 की पेंशन मिलेगी इस योजना के अंतर्गत श्रमिक वर्ग 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच पंजीयन करवा सकता है योजना के अंतर्गत नॉमिनी फैसिलिटी भी दी गई है जिसके अनुसार लाभार्थी की मृत्यु के बाद नॉमिनी को 60 वर्ष की आयु के बाद डेढ़ हजार रुपए पेंशन के तौर पर मिलेंगे।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत कैसे पंजीयन करवा सकते हैं प्रीमियम राशि कितनी होगी किस तरह से भुगतान किया जाएगा एवं नॉमिनी संबंधित सभी जानकारी जानने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना
यह भी एक तरह की पेंशन योजना है जिसके अंतर्गत छोटा व्यापारी पंजीयन करवा सकता है इस योजना के अंतर्गत व्यापारी 18 से 40 वर्ष की उम्र में पंजीयन करवा सकता है जिसके बाद प्रतिमह प्रीमियम अदा करने के बाद लाभार्थी को ₹3000 मासिक पेंशन के रूप में प्राप्त होंगे। परंतु इस योजना के अंतर्गत व्यापारी के लिए न्यूनतम आय का निर्धारण किया गया है।
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के अंतर्गत पंजीयन प्रक्रिया क्या होगी एवं इस योजना की क्या शर्ते हैं जाने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
यह सभी पेंशन योजनाएं हमारे देश में चलाई जा रही हैं जो कि प्रधानमंत्री पेंशन योजना के अंतर्गत शामिल है। यह सभी योजनाएं गरीब परिवारों के बुजुर्गों को वृद्धावस्था में कोई परेशानी ना हो इस उद्देश्य को पूरा करते हुए शुरू की गई हैं।सभी बहुत ही अच्छी योजनाएं हैं जिसके अंतर्गत बहुत ही कम प्रीमियम राशि भरकर लाभार्थी अपने बुढ़ापे को सुरक्षित कर सकते हैं।
Other Links
- उत्तरप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार
- दिल्ली विधवा पेंशन योजना
- उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना