प्रधानमंत्री दक्ष योजना 2023 क्या है (PM Daksh Yojana in Hindi), Portal, Online Registration

प्रधानमंत्री दक्ष योजना 2023 क्या है, अंतिम तिथि, पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फॉर्म, अधिकारिक वेबसाइट, पात्रता, दस्तावेज, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (PM Daksh Yojana in Hindi) (Scheme, Portal, Online Registration, Official Website, Last Date, Eligibility, Documents, Toll free Helpline Number)

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं के कौशल को बढ़ाने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। आपको बता दें कि सरकार ने अब तक अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और दूसरे अन्य वर्गों के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू की है जिससे कि उनका कौशल विकास हो सके। इस प्रकार से प्रधानमंत्री दक्ष योजना के माध्यम से कमजोर वर्गो को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। यदि आप देश के एक नागरिक है और इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इससे संबंधित सारी जानकारी जानना जरूरी है। सारी बातों के बारे में जानने के लिए हमारे इस लेख को सारा पढ़ें।

pm daksha yojana in hindi

Table of Contents

पीएम दक्ष योजना 2023 (PM Daksh Yojana in Hindi)

योजना का नामपीएम दक्ष योजना
कब शुरू हुई5 अगस्त 2021
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार
कहां शुरू की गईसंपूर्ण भारत में
लाभार्थीअनुसूचित, ओबीसी, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, विमुक्त जनजाति
संचालकमिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट

पीएम दक्ष योजना का फुल फॉर्म (PM Daksh Yojana Full Form)

पीएम दक्ष योजना का फुल फॉर्म प्रधानमंत्री दक्षता और कुशलता संपन्न हितग्राही योजना (Pradhan Mantri Dakshta Aur Kushalta Sampann Hitgrahi) है।

पीएम दक्ष योजना क्या है (What is PM Daksh Yojana)

पीएम दक्ष योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2021 में की थी। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए एक मोबाइल ऐप और एक वेब पोर्टल लांच किया गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कीम का संचालन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय को सौंपा गया था। यह योजना पूरी तरह से अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों के लिए बनाई गई है। इसके माध्यम से लाभार्थियों की दक्षता बढ़ाने के लिए बहुत से अल्पकालिक और दीर्घकालिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जितने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम इस योजना के अंतर्गत चलाए गये हैं, उन सभी का क्रियान्वयन सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों के साथ साथ कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के द्वारा किया गया है। यह स्कीम आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों के लिए काफी लाभदायक है।

पीएम दक्ष योजना उद्देश्य (PM Daksh Yojana Objective)

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम दक्ष योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों का उत्थान करना है। आपको बता दें कि देश के अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोग आज भी आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए सरकार ऐसे वर्गों के लोगों में कौशल विकास को उत्पन्न करने के साथ-साथ उनको बेहतर करना चाहती है। इस प्रकार से सरकार उद्यमिता विकास जैसे कार्यक्रमों को आयोजित कर रही है, जिससे कि लाभार्थियों की दक्षता को बढ़ाया जा सके। साथ ही इस योजना के अंतर्गत सरकार का यह उद्देश्य भी है कि साल 2021-22 तक कम से कम 50 हजार व्यक्तियों को स्किल ट्रेनिंग दी जा सके।

पीएम दक्ष योजना में लाभार्थी (PM Daksh Yojana Beneficiary)

पीएम दक्ष योजना के लिए निम्नलिखित लाभार्थी लाभ प्राप्त कर सकते हैं –

  • लाभार्थी अनुसूचित जाति या फिर ओबीसी यानि अन्य पिछड़े वर्ग से संबंध रखता हो.
  • इस योजना के सभी लाभार्थी आर्थिक रूप से पिछड़े हुए वर्ग के हो.
  • इस योजना में आवेदन करने वाला लाभार्थी विमुक्त जनजाति वर्ग से हो.
  • ऐसे व्यक्ति जोकि पार्थी कचरा बीनने का काम करते हैं, वे भी इसमें पात्र हैं.
  • इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जोकि हाथ से मैला ढोने का काम करते हैं वे भी इसमें पात्र हैं.
  • इसी के साथ ऐसे उम्मीदवार जोकि ट्रांसजेंडर हो, वे भी पात्र हैं.
  • अंत में ऐसे व्यक्ति जोकि अन्य सामान्य श्रेणियों से हो, इस योजना के लिए पात्र हैं।

पीएम दक्ष योजना का लाभ (PM Daksh Yojana Benefit)

केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई पीएम दक्ष योजना के लाभ इस प्रकार से हैं –

  • इस स्कीम के माध्यम से लोगों का उत्थान संबंधी कार्य किया जा रहा है।
  • प्रशिक्षण के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
  • स्कीम के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है।
  • इस योजना के तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रमों के साथ-साथ अप-स्किलिंग कार्यक्रमों को भी आयोजित किया जा रहा है।
  • जो उम्मीदवार अपने प्रशिक्षण को अच्छी तरह से पूरा कर रहे हैं, उन्हें प्लेसमेंट दिया जा रहा है।
  • केवल विश्वसनीय संस्थानों के द्वारा ही लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
  • ऐसे लोग जो प्रशिक्षण के दौरान 80 परसेंट या फिर उससे अधिक समय तक उपस्थित रहते हैं, उनको सरकार वेतन के रूप में 1000 से लेकर 3000 तक रुपए भी दे रही है।
  • इस योजना को आसान बनाने के लिए वेब पोर्टल और पीएम दक्ष नामक मोबाइल ऐप भी बनाई गई है।

पीएम दक्ष योजना वेब पोर्टल (PM Daksh Yojana Web Portal Apply)

देश के जो नागरिक इस योजना से जुड़ना चाहते हैं उन्हें जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए बहुत ही आसान सी प्रक्रिया है। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए सरकार ने जो ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है वहां पर आप अपना आवेदन दे सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप मोबाइल के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करें तो तब आप पीएम दक्ष मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर आप चाहें तो अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेब पोर्टल के माध्यम से भी कर सकते हैं।

पीएम दक्ष योजना पात्रता (PM Daksh Yojana Eligibility)

जो लोग पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते हैं इसके लिए उनमें निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए –

  • कैंडिडेट स्थाई रूप से भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 18 से लेकर 45 साल तक होनी चाहिए।
  • ओबीसी वर्ग के आवेदक के परिवार की सालाना इनकम 3 लाख रुपए से कम होनी अनिवार्य है।
  • आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों के परिवार की सालाना इनकम 1 लाख रुपए से कम होना जरूरी है।

पीएम दक्ष योजना दस्तावेज (PM Daksh Yojana Documents)

पीएम दक्ष योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • कैंडिडेट का प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • आवेदक का सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
  • व्यवसाय का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • चालू मोबाइल नंबर

पीएम दक्ष योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (PM Daksh Yojana Online Registration)

भारत के जो भी लाभार्थी पीएम दक्ष योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उसके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया है जो कि इस प्रकार से है –

  • सर्वप्रथम आप पीएम दक्ष योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन का एक ऑप्शन मिलता है, उसको दबा दें।
  • जैसे ही कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के विकल्प को दबाएंगे वैसे ही सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस नए पेज पर उम्मीदवारों को अपने बारे में सारी जानकारी ठीक प्रकार से भरनी है जैसे कि उनका नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम और राज्य आदि।
  • सारी जानकारी सही से भरने के बाद उम्मीदवारों को अपना फोटो अपलोड करना होता है।
  • फोटो अपलोड करने के बाद उनके दिए गए मोबाइल नंबर के सामने ओटीपी भेजने के लिए एक बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से उनके दर्ज किए गए मोबाइल नंबर के ऊपर एक ओटीपी आता है उसे वे ठीक से भरकर नेक्स्ट स्टेप के विकल्प को दबा दें।
  • अब उन्हें अपनी ट्रेनिंग से जुड़ी हुई डिटेल भरनी है। सारी जानकारी ठीक से भरें और फिर नेक्स्ट का बटन दबा दें।
  • उसके बाद उन्हें अपने बैंक अकाउंट की सारी जानकारी भरनी होती है, और फिर सबमिट का बटन दबा दें। तो इस प्रकार से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पीएम दक्ष योजना लॉगइन (PM Daksh Yojana Login)

  • सबसे पहले लाभार्थी को पीएम दक्ष योजना की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर उन्हें लॉग इन करने का एक ऑप्शन मिलेगा, यहां पर उन्हें दो ऑप्शन मिलेंगे लॉग इन करने के लिए कैंडिडेट और इंस्टीट्यूट।
  • इनमें से उन्हें कैंडिडेट के ऑप्शन को चुनकर क्लिक करना है। वे अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को यहां पर डाल दें और लॉगइन के बटन को दबा दें। ‌
  • इस प्रकार वे बहुत आसानी के साथ पीएम दक्ष वेबसाइट पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

पीएम दक्ष योजना संपर्क की जानकारी (PM Daksh Yojana Contact Detail)

अगर आपको इस स्कीम के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी जाननी है तो आप निम्नलिखित पते पर संपर्क कर सकते हैं –

नेशनल सफाई करमचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSKFDC)

  • एड्रेस – एनएसकेएफडीसी, एनटीएससी, थर्ड फ्लोर, ई ब्लॉक, एनएसआइसी, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया एस्टेट -lll , न्यू दिल्ली- 110020
  • टेलीफोन नंबर – 011-26382476 , 26382477, 26382478
  • ईमेल आईडी – nskfdc-msje@nic.in

नेशनल बैकवर्ड क्लासेस फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NBCFDC)

  • एड्रेस – 5th फ्लोर, एनसीयूआई बिल्डिंग, 3, सिरी इंस्टीट्यूशनल एरिया, अगस्त क्रांति मार्ग न्यू दिल्ली -110016
  • टेलीफोन नंबर – 91-11-45854400
  • टोल फ्री नंबर -18001023399
  • ईमेल आईडी – nbcfdc.skilltraining@gmail.com
होमपेजयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें   

FAQ

Q : पीएम दक्ष योजना कौन से राज्य में शुरू की गई है?

Ans : यह योजना किसी एक राज्य में नहीं बल्कि संपूर्ण भारत में शुरू की गई है।

Q : पीएम दक्ष योजना क्या सभी भारतीयों के लिए लागू की गई है?

Ans : जी नहीं, यह योजना अनुसूचित जाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, ओबीसी वर्ग और विमुक्त जनजाति के लोगों के लिए लागू की गई है।

Q : पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत कितने लोगों को लाभान्वित किया जाना है?

Ans : साल 2021-22 में 50000 लोगों को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी।

Q : पीएम दक्ष योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या है?

Ans : ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Q : पीएम दक्ष योजना की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

Ans : https://pmdaksh.dosje.gov.in

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment