प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023 | Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana [PMVVY] in Hindi

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023 (लाभ, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, पात्रता, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, आधारिक वेबसाइट, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख) Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana (Benefits, beneficiaries, application form, registration, eligibility criteria, list, status, official website, portal, documents, helpline number, last date, how to apply)

भारतीय सरकार के द्वारा देश के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाओं का संचालन किया जाता है जिनमें अलग-अलग उम्र के लोग शामिल होते हैं। भारतीय सरकार के द्वारा एलआईसी के साथ मिलकर भारत के वृद्धजनों के लिए एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत काफी पहले ही कर दी गई है, जिसका नाम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना रखा गया है।

इस योजना में शामिल व्यक्ति को 60 साल की उम्र पूरा होने के पश्चात पेंशन की प्राप्ति होती है। हालांकि पेंशन पाने के लिए उन्हें योजना में अपना पैसा भी लगाना होता है। अगर आप भी प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े, क्योंकि इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि “प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है” और “प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में आवेदन कैसे करें।”

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana

Table of Contents

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023 [Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana]

योजना का नाम:   प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
किस ने लांच किया:भारतीय जीवन बीमा निगम  
लाभार्थी:   भारत के नागरिक  
उद्देश्य:   भारत के वरिष्ठ जनों को पेंशन देना  
साल:     2022
आवेदन ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों
टोल फ्री नंबर:1800-227-717  

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना बजट 2023-24 ताज़ा खबर (PM Vaya Vandana Yojana Budget 2023-24)

हालही में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने संसद में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया है, जिसमें उन्होंने बहुत ही अहम् फैसले लिए हैं. जिसमें से एक है वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत सीमा में वृद्धि की गई है. जिसे 15 लाख से बढाकर 30 लाख कर दिया गया है. यानि कि इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के खाते में 30 लाख रूपये तक जमा किये जा सकेंगे.

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2022 ताज़ा खबर (Latest News)

योजना के तहत पहले इन्वेस्ट करने की अधिक से अधिक लिमिट ₹7,50,000 रखी गई थी परंतु अब इस योजना में अधिकतम इन्वेस्ट करने की लिमिट को 750000 से बढ़ाकर 15,00,000 कर दिया गया है, साथ ही योजना में इन्वेस्टिंग की समय सीमा को बढ़ाकर साल 2023 में 31 मार्च तक कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है (What is PM Vaya Vandana Yojana)

भारत के वर्तमान प्राइम मिनिस्टर श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत भारत देश में की गई है। यह योजना मुख्य तौर पर एक सामाजिक सुरक्षा योजना और पेंशन योजना है। इस योजना को शुरू करने की घोषणा भले ही भारतीय सरकार के द्वारा की गई है परंतु योजना का संचालन करने की सारी जिम्मेदारी लाइफ कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के पास है। अगर किसी सीनियर सिटीजन की उम्र 60 साल अथवा उससे अधिक है और उनके द्वारा मंथली पेंशन का ऑप्शन सिलेक्ट किया जाता है तो 10 सालों तक उन्हें 8% ब्याज की प्राप्ति होगी। अगर उनके द्वारा सालाना पेंशन का ऑप्शन सेलेक्ट किया जाता है तो उन्हें 10 साल के लिए 8.3% का ब्याज हासिल होगा। योजना के तहत पहली पेंशन की किस्त पैसे जमा करने के 1 साल, 6 महीने, 3 महीने और 1 महीने के बाद मिलेगी। इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही रखी गई है। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं और ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत आप एलआईसी ब्रांच विजिट कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का उद्देश्य (Objective)

भारत में जब किसी व्यक्ति की नौकरी चली जाती है अर्थात वह अपने पद से रिटायर हो जाता है साथ ही वह वृद्ध हो जाता है तो ऐसी अवस्था में बुढ़ापे में अपनी आवश्यक चीजों को प्राप्त करने के लिए भी उन्हें संघर्ष करना पड़ता है। इसलिए सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन देने के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत की गई है।

वरिष्ठ नागरिकों को अपने द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट के बदले में इस योजना के तहत पेंशन प्रदान किया जाएगा। योजना के अंतर्गत देश में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक आत्मनिर्भर बन सकेंगे और बुढ़ापे में उन्हें दूसरे पर निर्भर रहने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होगी साथ ही बुढ़ापे में अपनी आवश्यक चीजों को प्राप्त करने के लिए भी उन्हें किसी का मुंह नहीं देखना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का लाभ/विशेषताएं (Key Features)

  • भारत देश में प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा इस योजना का संचालन ऐसे लोगों के लिए किया जा रहा है जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर हो चुकी है और जो लोग सीनियर सिटीजन की लिस्ट में आते हैं।
  • योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा लाभार्थी लोगों को 10 साल के लिए गारंटी सुधा पेंशन प्रदान की जाएगी।
  • योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा की गई है परंतु योजना का सारा कार्यभार एलआईसी को दिया गया है।
  • इस योजना के द्वारा लाभार्थी व्यक्ति सालाना तौर पर 7.40% ब्याज दर से इनकम प्राप्त कर सकता है।
  • योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही रखी गई है।
  • योजना में इन्वेस्ट करने की टाइम लिमिट सरकार के द्वारा 31 मार्च 2023 तक कर दी गई है।
  • योजना के तहत मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, और वार्षिक तौर पर पेंशन प्राप्त की जा सकती है।
  • 10 साल का समय पूरा होने के बाद पेंशन की आखिरी पेमेंट के साथ खरीदी कीमत वापस कर दी जाएगी।
  • पॉलिसी के द्वारा खरीदी कीमत पर 75% तक का लोन लिया जा सकता है।
  • लोन की सुविधा पॉलिसी का पीरियड 3 साल पूरा होने के बाद ली जा सकती है।
  • योजना के तहत खरीदी कीमत का 98% तक किसी आपातकाल की अवस्था में निकासी के लिए भी कर सकते हैं।
  • अगर 10 साल का समय पूरा होने से पहले ही लाभार्थी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को खरीदी कीमत वापस होगी।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना हेतु पात्रता [Eligibility]

  • योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का परमानेंट निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक व्यक्ति की कम से कम उम्र 60 साल तक होनी चाहिए।
  • अधिकतम उम्र की इस योजना में कोई भी लिमिट नहीं है।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत पॉलिसी की अवधि 10 साल की होती है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना हेतु दस्तावेज [Documents]

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आयु का प्रमाण
  • आय का प्रमाण
  • निवास का प्रमाण
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया [Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana Online Registration Process]

1: देश के जो भी व्यक्ति प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में आवेदन करना चाहते हैं वह ऑनलाइन आवेदन के तहत सबसे पहले लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट को किसी भी ब्राउज़र में ओपन करें। आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे प्रस्तुत किया गया है।

2: आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर प्रधान मंत्री वय वंदना योजना एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।

3: आपकी स्क्रीन पर जो एप्लीकेशन फॉर्म आया है आपको उस एप्लीकेशन फॉर्म में निश्चित जगह में नाम, पता, आधार नंबर इत्यादि जानकारियों को दर्ज करना है।

4: सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

5: अब आपको आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को भी डिजिटल फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड कर देना हैं।

6: अब आप को एक सादे पन्ने पर अपने हस्ताक्षर करने हैं अथवा अंगूठे का निशान लगाना है और उसे भी स्कैन करके अपलोड कर देना है।

7: अब सबसे आखरी में आपको सबमिट वाली बटन पर क्लिक कर देना है।

इतनी कार्यवाही करने के पश्चात प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाता है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया [Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana Offline Registration Process]

1: योजना में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया के तहत आपको सबसे पहले अपने आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी लेकर के नजदीकी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की ब्रांच में जाना है।

2: एलआईसी की ब्रांच में जाने के पश्चात आपको शाखा के कर्मचारियों से बातचीत करनी है और इस योजना में आवेदन करने के लिए कहना है।

3: अब ब्रांच के कर्मचारियों के द्वारा आपको प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा।

4: आपको एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर मांगी जा रही सभी जानकारियों को उनकी निश्चित जगह में दर्ज करना है।

5: सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात आपको आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को भी साथ में अटैच कर देना है।

6: अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर निश्चित जगह में अपने सिग्नेचर करने हैं अथवा अंगूठे का निशान लगाना है।

7: अब आपको ब्रांच के कर्मचारियों को इस एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर देना है।

ब्रांच के कर्मचारियों के द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा और उसके पश्चात आपको योजना में शामिल कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना हेल्पलाइन नंबर [Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana Helpline Number]

हमने इस आर्टिकल के द्वारा आपको प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई, साथ ही यह भी बताया कि प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में आवेदन कैसे करते हैं।

 अगर अभी भी आपको इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो आप योजना के लिए जारी किए गए आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। नीचे आपके सामने हमने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना टोल फ्री नंबर अथवा हेल्पलाइन नंबर दिया हुआ है।

  • 022-67819281
  • 022-67819290
  • 1800-227-717
होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ:

Q: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में आवेदन कैसे करें?

ANS: इसकी जानकारी आर्टिकल में दी गई है।

Q: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

ANS: https://www.licindia.in/Home

Q: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का टोल फ्री नंबर क्या है?

ANS: 1800-227-717

Q: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का उद्देश्य क्या है?

ANS: वरिष्ठ जनों को पेंशन देना

Leave a Comment