राजस्थान घर घर औषधि योजना 2023 [Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana in Hindi], आवेदन

राजस्थान घर घर औषधि योजना 2023 औषधीय पौधे, वितरण, गुण, आवेदन, लाभार्थी, पात्रता परिवार, अधिकारिक वेबसाइट, टोल फ्री नंबर [Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana in Hindi] (Medicine Herbs, Plant, Benefit, Gun, Application, Official Website, Eligible Family, Toll free Number)

 महामारी के इस दौर में दवा और उपचार सबसे बड़ी जरूरत बन कर सामने आए हैं। सरकारें आम जनता को दवा और उपचार से जुड़ी मौलिक सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए भरसक प्रयास कर रही हैं। साथ ही ये भी ध्यान रखा जा रहा है कि किस प्रकार अस्पताल और दवा पर हो रहे खर्चे से आम नागरिकों को बचाया जा सके। इसी संदर्भ में राजस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना सामने आई है जिसका नाम राजस्थान घर घर औषधि योजना है। ये योजना उन औषधियों से संबंधित है जिनसे लोगो का स्वास्थ्य कम धनराशि में ठीक किया जा सकता है।तो आइए, इस आर्टिकल के माध्यम से हम राजस्थान घर घर औषधि योजना से जुड़े सारे महत्वपूर्ण तथ्यों पर एक नजर डालते हैं और साथ ही समझते हैं कि किस प्रकार इस योजना से आम जनता लाभान्वित हो सकती है।

rajasthan ghar ghar aushadhi yojana in hindi

Table of Contents

राजस्थान घर घर औषधि योजना (Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana in Hindi)

योजना का नामराजस्थान घर घर औषधि योजना
राज्यराजस्थान 
सूचना कहां देखेंराजस्थान वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट
बजट210 करोड़ 
लाभार्थीलाभ राजस्थान में रहने वाले निवासियों को दिया जाएगा
हेल्पलाइनहर जिले के लिए अलग

राजस्थान घर घर औषधि योजना उद्देश्य (Objective)

  • राजस्थान घर घर औषधि योजना का मूल उद्देश्य बीमारियों से संबंधित खर्चों और परेशानियों को कम करना है। राजस्थान सरकार इस बात पर गौर कर रही है कि सीमित आमदनी में कैसे एक आम व्यक्ति जटिल बीमारियों से सफलतापूर्वक लड़ सकता है।
  • रसायनयुक्त दवाइयों का सेवन आजकल एक आम बात है। इन दवाइयों से भले ही कुछ वक्त का आराम मिलता हो, पर इनका असर लंबे समय तक टिक नहीं पाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने औषधियों के इस्तेमाल के लिए आम जनता को प्रोत्साहित करने की पहल की है। औषधियों का सेवन करने से लंबे समय तक बीमारियां दूर रहती हैं साथ ही खर्च भी कम आता है।
  • इस योजना का एक और उद्देश्य है लोगों को उन प्राकृतिक तत्वों से अवगत करवाना जिनका सेवन शरीर को स्वस्थ रखता है और साथ ही अस्पताल से जुड़े अतिरिक्त खर्चों से दूर भी करता है।
  • इस योजना की मदद से अस्पताल एवं रसायनयुक्त दवाइयों का का अतिरिक्त खर्च बचेगा।
  • इसका लाभ राजस्थान के करीब 12650000 परिवारों को प्राप्त हो सकेगा।
  • आम लोग घर बैठे ही छोटी बीमारियों का इलाज़ प्राप्त कर सकते हैं। 
  • सरकार लोगों को मुफ्त पौधे देगी इसलिए उन्होंने कोई खर्च वहन नहीं करना होगा।

राजस्थान घर घर औषधि योजना विशेषताएं (Features)

  • राजस्थान घर घर औषधि योजना के अंतर्गत सरकार लोगों को चार प्रकार के पौधे प्रदान करेगी। इन पौधों के नाम है तुलसी, गिलोय, कालमेघ एवं अश्वगंधा। ये पौधे गुणकारी तत्वों से युक्त हैं और सर्दी,बुखार आदि तकलीफ को दूर करने में लाभकारी सिद्ध होते हैं। अच्छी बात ये है कि ये पौधे हर जगह आसानी से उगाए जा सकते हैं।
  • प्रदान किए पौधों की देखभाल करना जटिल नही है। इन्हे विशेष प्रकार का उपचार देने की कोई जरूरत नही होती है।साथ ही लोगो को इनमे खाद आदि डालने की भी चिंता नहीं करनी होगी। ये पौधे राजस्थान में आसानी से उगाए जा सकते हैं।
  • इस योजना का संचालन एक कमिटी के द्वारा किया जाएगा। राजस्थान घर घर औषधि योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जिसके अध्यक्ष जिले के कलेक्टर होंगे।कलेक्टर जिले के औषधि वितरण कार्यक्रम का संचालन करेंगे। इन सब पर राज्य के मुख्य सचिव के द्वारा निर्मित राज्य स्तरीय समिति नजर रखेगी। गांव तक इस योजना को पहुंचाने के लिए पंचायत का इस्तेमाल किया जाएगा। पंच और सरपंच औषधि पौधो को लोगो तक पहुंचाएंगे।
  • इस योजना के लिए बड़ी नर्सरी का निर्माण किया गया है।
  • राजस्थान घर घर औषधि योजना के अंतर्गत हर परिवार को आठ पौधे दिए जाएंगे। इसका संचालन पांच सालो तक होगा।
  • इस योजना का बजट राजस्थान सरकार ने 210 करोड़ रुपए रखा है। इसके पहले वर्ष में 31.4 करोड़ का खर्च किया जाएगा। बजट की निर्धारित राशि पांच वर्षो में खर्च की जाएगी।
  • पौधों का वितरण निशुल्क किया जाएगा।

राजस्थान घर घर औषधि योजना पात्रता (Eligibility)

राजस्थान घर घर औषधि योजना का लाभ राजस्थान में रहने वाले निवासियों को दिया जाएगा।राजस्थान का प्रत्येक परिवार को चार प्रकार के औषधि पौधे मिलेंगे।

राजस्थान घर घर औषधि योजना दस्तावेज (Documents)

  • पता
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

राजस्थान घर घर औषधि योजना अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

राजस्थान घर घर औषधि योजना से संबंधित जानकारी राजस्थान वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल सकती है। हालाकि इसके रजिस्ट्रेशन से जुड़ी कोई जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।

Rajasthan Ghar Ghar Aushadhi Yojana Application

राजस्थान घर घर औषधि योजना से जुड़े एप्लीकेशन के बारे में अभी सूचना आनी बाकी है। एप्लीकेशन की प्रक्रिया के लिए लोगो को थोड़ा इंतजार करना होगा।

राजस्थान घर घर औषधि योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

राजस्थान घर घर औषधि योजना के लिए हर जिले के लिए अलग अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर को देखा जा सकता है।

FAQ

Q : राजस्थान घर घर औषधि योजना के अंतर्गत कितने प्रकार के पौधे मिलेंगे?

Ans : चार।

Q : राजस्थान घर घर औषधि योजना का उद्देश्य क्या है?

Ans : राजस्थान घर घर औषधि योजना का उद्देश्य औषधि वाले पौधों को घर घर पहुंचना था।

Q : राजस्थान घर घर औषधि योजना का लाभ किन्हें मिलेगा?

Ans : राजस्थान के निवासियों को।

Q : राजस्थान घर घर औषधि योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?

Ans : सरकार इसके बारे में जल्द सूचित करेगी।

Q : राजस्थान घर घर औषधि योजना से क्या लाभ होगा?

Ans : निशुल्क औषधि पौधे मिलने से दवा और इलाज में बचत।

Other Links-

Leave a Comment