राजस्थान कृषक उपहार योजना 2023 (लाभ, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, पात्रता, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, आधारिक वेबसाइट, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख ) ) Rajasthan Krishak Uphar Yojana (Benefits, beneficiaries, application form, registration, eligibility criteria, list, status, official website, portal, documents, helpline number, last date, how to apply)
राजस्थान सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रख कर कृषक उपहार योजना को आरंभ किया है। ये योजना राज्य के हर किसान को ध्यान में रख कर तैयार की गई है। इस योजना के अंतर्गत किसान दस हज़ार रुपए से अधिक की फसल बेच कर आकर्षक उपहार और कूपन प्राप्त कर सकता है।इस योजना के तहत राज्य का हर किसान आवेदक बन सकता है। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से कृषक उपहार योजना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को करीब से समझते हैं।
Table of Contents
राजस्थान कृषक उपहार योजना 2023 [Rajasthan Krishak Uphar Yojana]
योजना का नाम | कृषक उपहार योजना |
राज्य | राजस्थान |
साल | 2022 |
उद्देश्य | किसानों को आर्थिक मदद देना |
आवदेन | ऑनलाइन |
वेबसाइट | वेबसाइट |
राजस्थान कृषक उपहार योजना क्या है?
कृषक उपहार योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को विशेष लाभ मिलेगा। जो किसान दस हज़ार रुपए से ज्यादा की फसल बेच पाएंगे उन्हें उपहार एवं कूपन मिलेंगे। इस योजना को फलीभूत करने के पीछे सरकार का निहित उद्देश्य किसानों को प्रोत्साहित करना है। फसलों की बिक्री के बाद किसानों को उपहार मिलेगा जिससे उन्हें अपने काम को करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत ई नाम के माध्यम से अपनी उपज बेचने वाले किसानों को अधिकतम ढाई लाख रुपए का उपहार मिलेगा। साथ ही सरकार कोशिश भी कर रही है कि किसान सही दाम पर अपनी उपज बेच पाएं।
राजस्थान कृषक उपहार योजना का उद्देश्य
- राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का मूल उद्देश्य किसानों को प्रोत्साहन एवं आर्थिक सहायता देना है।
- इस योजना के अंतर्गत हर छह महीने में श्रेणी के हिसाब से पुरस्कार दिए जाएंगे।
- सरकार प्रथम श्रेणी के किसानों को ब्लॉक लेवल पर अधिकतम पचास हज़ार रूपये का उपहार देगी।
- इस योजना के तहत सरकार राज्य के हर किसान को मदद पहुंचाना चाहती है।
राजस्थान कृषक उपहार योजना की विशेषताएं एवं लाभ
- कृषक उपहार योजना को राजस्थान की राज्य सरकार किसानों को आर्थिक लाभ एवं उपहार प्रदान करने के मंतव्य से ले कर आई है।
- रिपोर्ट्स के अनुसार कृषक उपहार योजना स्टेट लेवल पर फर्स्ट प्राइज ढाई लाख रुपए का होगा।
- जबकि दूसरे और तीसरे स्थान को डेढ़ और एक लाख रुपए मिलेंगे।
- वही ब्लॉक लेवल पर ये प्राइज पचास हजार रुपए तक का होगा जबकि मंडी में मैक्सिमम प्राइज पच्चीस हज़ार है।
- इस योजना के तहत राज्य का हर किसान आवेदक बन सकता है।
- कृषक उपहार योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास ज़रूरी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- इसके अलावा गरीबी रेखा से नीचे रह रहे किसानों को ही लाभ मिलेगा।
- राज्य की सभी मंडी समितियां कृषक उपहार योजना के तहत किसानों को मदद पहुंचाएंगी।
- इस योजना की अवधि इस वर्ष पहली जनवरी से ले कर इकत्तीस दिसंबर तक है।
- कृषक उपहार योजना किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी।
कृषक उपहार योजना से संबंधित इनाम [Prize]
- कृषक उपहार योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि बाजार के माध्यम से अपनी उपज को बेचने वाले किसानों को ढाई लाख तक का इनाम मिलेगा। किसान ई नाम पर उपज बेच कर ई उपहार प्राप्त करेंगे।
- कृषकों को हर छह महीने में उपहार मिलेंगे। ये पुरस्कार आर्थिक रूप से किसानों की मदद करेंगे।
- कृषकों को हर स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। उदाहरण के तौर पर ब्लॉक लेवल पर पहले पुरस्कार पचास हज़ार रुपए मिलेंगे जबकि मंडी स्तर पर पहले इनाम पच्चीस हजार है। वही गौर करने वाली बात ये है कि स्टेट लेवल पर पहला प्राइज ढाई लाख रुपए का होगा जबकि दूसरा और तीसरा इनाम डेढ़ और एक लाख रुपए का होगा।
राजस्थान कृषक उपहार योजना के लिए दस्तावेज [Documents]
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- बैंक खाते की पासबुक कॉपी
- आईडी प्रूफ
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
राजस्थान कृषक उपहार योजना के लिए पात्रता [Eligibility]
- कृषक उपहार योजना का लाभ सिर्फ किसानों को मिलेगा।
- कृषक उपहार योजना के लिए भारत का मूलनिवासी होना ज़रूरी है।
- इसका लाभ गरीबी रेखा से नीचे रह रहे किसानों को मिलेगा।
राजस्थान कृषक उपहार योजना के लिए रजिस्ट्रेशन [Rajasthan Krishak Uphar Yojana Registration]
- कृषक उपहार योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को भरना होगा।
- मांगी गई जानकारी भरने के बाद दस्तावेज देने होंगे।
- दस्तावेज सबमिट करने के बाद सबमिट वाले विकल्प को क्लिक करना है।
राजस्थान कृषक उपहार योजना के लिए वेबसाइट [Rajasthan Krishak Uphar Yojana Website]
कृषक उपहार योजना के लिए सरकार ने विशेषरूप से एक वेबसाइट शुरू की है। इस पर योजना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण तथ्य अंकित हैं। लाभार्थी इसे समय समय पर ज़रूर जांचें।
कृषक उपहार योजना के लिए टोल फ्री नंबर [Rajasthan Krishak Uphar Yojana Toll Free Number]
कृषक उपहार योजना के अभी टोल फ्री नंबर देने की घोषणा नहीं हुई है। उम्मीद है निकट भविष्य में ये सूचना साझा हो।
FAQs
Q-कृषक उपहार योजना की राज्य में शुरू हुई?
A-राजस्थान
Q-कृषक उपहार योजना का उद्देश्य क्या है?
A-किसानों को आर्थिक मदद देना
Q-कृषक उपहार योजना कब शुरू हुई?
A-एक जनवरी 2022 को
Q-कृषक उपहार योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
- राजस्थान स्वास्थ्य मित्र जॉब भर्ती
- किसान कर्ज माफ़ी योजना राजस्थान
- मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना राजस्थान
- राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना |