राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल 2023 [ऑनलाइन आवेदन, पात्रता मापदंड, लाभ] (Rajasthan Udyog Mitra Portal for New Enterprises (Udyami) in Hindi), [Online Registration, Eligibility Criteria and Portal Benefits]
आज हमारे देश में बहुत से युवा ऐसे हैं जिनके अंदर प्रतिभा तो हैं लेकिन रोजगार की कमी के चलते वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते. ऐसे लोग अपने लिए खुद का व्यवसाय या स्टार्टअप शुरू कर सकें, इसके लिए राजस्थान राज्य सरकार ने नये सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है. इसमें शामिल होने वाले व्यक्ति को यहाँ ‘उद्यमी मित्र / उद्योग मित्र’ कहा गया है. इस पोर्टल में वे अपने नए व्यवसाय या स्टार्टअप का रजिस्ट्रेशन आसानी से करते हुए अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं. यह पोर्टल एमएसएमई के तहत राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है. इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन किस तरह से किया जा सकता हैं यह जानने के लिए नीचे इस लेख में नजर डालें.
Table of Contents
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल
पोर्टल का नाम | राज उद्योग मित्र पोर्टल |
पोर्टल की घोषणा | फरवरी – मार्च, 2019 |
पोर्टल का लांच | जून, 2019 |
पोर्टल का लांच किया गया | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा |
संबंधित विभाग | राजस्थान का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग |
पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की शुरुआत | जून 2019 से |
पोर्टल के लिए टैग लाइन | ‘सरकार का हाथ, उद्यमी के साथ’ |
पोर्टल की अधिकारिक लिंक | यहाँ क्लिक करें |
सम्पर्क के लिए टोल फ्री नंबर | 0141-2227899 |
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल विशेषताएं / लाभ
बेरोजगारी से निपटने के लिए :-
इस पोर्टल की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा इसलिए की गई हैं ताकि इससे राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकें, और बेरोजगारी की समस्या से निपटा जा सके.
नये उद्यमों के लिए :-
इस योजना में मुख्य रूप से उन व्यवसायियों को रजिस्ट्रेशन करने का लाभ प्राप्त होगा, जोकि नये व्यवसाय या स्टार्टअप को शुरू करना चाहते हैं. और इससे राज्य में नए व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा.
स्वीकृति की आवश्यकता :-
यदि कोई व्यक्ति नये सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यम को शुरू करना या उसे संचालित करना चाहता हैं, तो उसे राज्य के किसी भी कानून के तहत पहले स्वीकृति लेने की आवश्यकता नहीं है.
इंस्पेक्शन कानून में भी छूट :-
इस पोर्टल से एक लाभ यह हैं कि इसमें जितने भी नए उद्यम रजिस्टर होंगे, उन्हें सभी राज्य सरकार द्वारा बनाये गये इंस्पेक्शन कानून के तहत लगभग 3 साल तक की छूट प्रदान की जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन :-
नये उद्यमों के लिए सबसे अच्छी बात यह हैं कि जब वे कोई नया उद्यम शुरू कर रहे हैं, तो उन्हें आवेदन करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि इस पोर्टल से वे घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल पात्रता (Eligibility)
राजस्थान का निवासी :-
इस पोर्टल में केवल वे लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्र हो सकते हैं जो कि मूल रूप से राजस्थान के निवासी हैं.
नये व्यवसायियों के लिए :-
इसमें नये उद्यमों को ही रजिस्टर करने की अनुमति दी गई है. अतः यदि कोई व्यक्ति का व्यवसाय एमएसएमई के तहत पहले से ही रजिस्टर्ड है और वह इसे रिन्यू करने के लिए इस पोर्टल में रजिस्टर होना चाहता है, तो उन्हें एमएसएमई आर्डिनेंस 2019 के तहत शामिल नहीं किया जायेगा, और इसकी छूट केवल नवीन उद्यमों को ही दी जाएगी.
पोर्टल की घोषणा से बाद आवेदन करने वाले व्यक्ति :-
इस पोर्टल में एमएसएमई आर्डिनेंस 2019 के तहत उन्हें भी आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने नये एमएसएमई उद्यम शुरू करने के लिए पोर्टल की घोषणा के बाद या 4 मार्च 2019 के बाद एमएसएमई में आवेदन दिया हो.
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- बैंक खाता जानकारी
- मोबाइल नंबर
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकर की फोटोग्राफ
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल अधिकारिक लिंक
इस पोर्टल में आवेदन करने या फिर आपको कोई सवाल पूछना है तो इसके लिए आप इस अधिकारिक लिंक में जानकर वहां सारे सवाल के जवाब प्राप्त कर सकते हैं.
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (How to Apply)
- इस पोर्टल में आवेदन करने के लिए पात्र उद्यमियों को सबसे पहले एमएसएमई आर्डिनेंस 2019 के तहत शुरू किये गए इस पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट की लिंक में क्लिक करना होगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद आप इस राज उद्योग मित्र पोर्टल के होमपेज पर पहुँच जायेंगे, जहाँ आपको दायें ओर साइन अप टैब दिखाई देगा. आप उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर राजस्थान एसएसओ आईडी पोर्टल ओपन हो जायेगा. यदि आप इसमें पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो आप इसमें लॉग इन कर सकते हैं और यदि रजिस्टर नहीं हैं तो इसमें आपको पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- जैसे ही आपका इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन हो जायेगा, इसके बाद आप इस पोर्टल में लॉग इन कर अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर कर अपने व्यवसाय को इस पोर्टल में रजिस्टर कर सकते हैं.
राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल हेल्पलाइन नंबर
इस पोर्टल में यदि आपको आवेदन करने में कोई परेशानी है तो आप हेल्पलाइन नंबर 0141-2227274 या फिर 7812/7713 पर डायल करके अपने सारे सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो ईमेल भी कर सकते हैं. ईमेल आईडी bip.raj@nic.in है.
इस तरह से राजस्थान के निवासी इस पोर्टल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दर्शाते हुए अपना खुद का व्यवसाय या स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं, और लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
Other links –
- Pradhan Mantri Air Conditioner Yojana in Hindi
- Farmer Crop Loan Waiver Scheme in Telangana
- अपना खाता नकल जमाबंदी राजस्थान
- राजस्थान सुपर 100 योजना फॉर्म