घर बैठे राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े( Add your name Ration Card)

हमारे देश में राशन कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। जिस भी व्यक्ति के पास उसका राशन कार्ड होता है, उसे सरकार द्वारा कई फायदे उपलब्ध करवाए जाते हैं। राशन कार्ड के अंदर मुखिया के सभी परिवार के सदस्यों का नाम दर्ज होता है। आज हम इस लेख के माध्यम से आप सभी लोगों को घर बैठे ही कैसे  किसी नए सदस्य का नाम राशन कार्ड के अंदर दर्ज कैसे करें इसके बारे में संपूर्ण रुप से जानकारी देंगे। आज के हमारे इस महत्वपूर्ण लेखकों कृपया आप अंत तक अवश्य पढ़ें।

add-new-member-name ration-card-online include

राशन कार्ड में ऑनलाइन जुड़े नए सदस्य का नाम –

भारत सरकार ने नई योजनाओं के साथ पूरे भारतवर्ष में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को प्रारंभ कर दिया है। संपूर्ण भारत वर्ष में किसी भी प्रकार से नए सदस्यों का नाम राशन कार्ड में दर्ज करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन रूप दे दिया गया है। यदि किसी व्यक्ति के घर में नए बच्चे का आगमन हुआ है या फिर शादी होने के बाद किसी नई दुल्हन का आगमन हुआ है, तो ऐसे में नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में दर्ज करवाना बेहद आवश्यक है, ताकि उसे सभी प्रकार के सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके।

मुफ्त में अनाज पाने के लिए घर बैठे आधार नंबर को राशन कार्ड से जोड़े, यहाँ देखें

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए जरूरी दस्तावेज –

यदि किसी बच्चे का नाम जुड़वाना है, तो यह जरूरी है –

  • मुखिया के राशन कार्ड का जेरोक्स या ओरिजिनल कॉपी
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • बच्चे के माता और पिता दोनों का आधार कार्ड

अगर घर में शादी होकर बहू आई है, तो यह जरूरी है-

  • महिला का आधार कार्ड
  • शादीशुदा जोड़े का मैरिज सर्टिफिकेट
  • पति का राशन कार्ड
  • महिला का उसके पिता के घर में भी उसका नाम राशन कार्ड में दर्ज  था, तो नाम कटवाने का प्रमाण पत्र चाहिए

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ेंगे तो क्या लाभ मिलेगा –

  • राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने से सरकारी राशन प्रति व्यक्ति के हिसाब से राशन कार्ड के अंतर्गत वितरित किया जाता है, ऐसे में नाम दर्ज होने पर उस व्यक्ति को उसके हिस्से का अनाज दिया जाएगा
  • राशन कार्ड धारक के परिवार में पढ़ने वाले बच्चों को राशन कार्ड के अंतर्गत स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है।
  • सभी सरकारी सब्सिडी योजनाएं और अन्य सरकारी सुविधाएं प्राप्त होंगी।

मध्यप्रदेश राशन कार्ड सूची के लिए यहाँ देखें

राशन कार्ड को कहां-कहां दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते हैं –

  • नया गैस सिलेंडर कनेक्शन लेने में
  • सिम कार्ड आदि खरीदने में
  • नया ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने में
  • पासपोर्ट आवेदन में
  • सरकारी या गैर सरकारी क्षेत्रों में व्यक्तिगत पहचान हेतु प्रयोग में लिया जा सकता है

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया –

  • आप नए सदस्य का नाम अपने राशन कार्ड में दर्ज करवाने हेतु अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग या फिर नजदीकी कोटेदार के यहां पर जाना है।
  • अब आपको वहां से नए सदस्य का नाम दर्ज करवाने हेतु फॉर्म को प्राप्त कर लेना है और उसमें पूछी जा रही सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न करके अपने आवेदन फॉर्म को तैयार कर लेना है।
  • आप नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग या अपने नजदीकी कोटेदार के यहां पर जाकर निर्धारित शुल्क को देने के बाद अपने आवेदन फॉर्म को वहां पर जमा करवा देना है।
  • अब फॉर्म के अंदर जो भी जानकारी आप ने दी है, उनकी पुष्टि अधिकारी द्वारा की जाएगी। पुष्टि हो जाने के बाद आपके नए सदस्य का नाम आपकी राशन कार्ड में दर्ज कर दिया जाता है और आपको दो हफ्तों बाद नया राशन कार्ड अपडेट के साथ दिया जाता है।

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने के लिए यहाँ देखें

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया –

  • सबसे पहले आपको खाद्य आपूर्ति की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आपका यहां पर पहले से ही लॉगइन आईडी क्रिएट है, तो आपको अपना लॉगिन कर लेना है या फिर आप चाहे, तो अपना नया लॉगइन आईडी बना सकते हैं।
  • वेबसाइट पर लॉगिन कर लेने के बाद आपको नया नाम जोड़े नामक एक विकल्प दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करके नया पेज ओपन कर लेना है।
  • नया पेज ओपन होती ही, आपको उस सदस्य से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां और कुछ आवश्यक दस्तावेज मांगे जाएंगे।
  • अब नए सदस्य से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों और आवश्यक दस्तावेजों को आपको वेबसाइट पर अपलोड कर देना है।
  • अब अंतिम चरण में आपको अपने आवेदन फॉर्म को संपूर्ण रूप से ध्यान पूर्वक जांच लेना है और उसे सबमिट कर देना है।
  • आपको अंत में आवेदन फॉर्म का रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा इस रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए आप अपने राशन कार्ड को खाद्य आपूर्ति की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ट्रैक कर सकते हैं।
  • सभी चीजों की जांच होने के बाद आपका राशन कार्ड आपको पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेज दिया जाता है या आप चाहे तो ऑनलाइन रूप में इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

सभी लोगों को अपना राशन कार्ड बनवाना चाहिए और यदि कोई नया सदस्य जुड़ता है, तो आपके परिवार में उसका भी नाम आपको राशन कार्ड में दर्ज करवाना चाहिए। आज भारत सरकार सभी राशन कार्ड धारकों को इस महामारी के दौरान भी राशन कार्ड के जरिए आवश्यक सहायता उपलब्ध करवा रही है।

Other links –

Leave a Comment