RRB Group D 2022 रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें

RRB Group D 2022 रिजल्ट घोषित, अधिकारिक वेबसाइट, आरआरबी ग्रुप डी, ऐसे चेक करें, ऑफिसियल लिंक (Result Declared, Official Website, Check, Link, Zone Wise)

भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा 13 दिसंबर की रात को एक नोटिस जारी किया गया हैं. जिसमें आरआरबी ग्रुप डी के लेवल-1 की भर्ती का रिजल्ट घोषित किया गया है. आपको बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा का आयोजन अगस्त से अक्टूबर के बीच में कई चरणों में किया गया था. जिसका अब रिजल्ट आया है. यदि अपने भी यह परीक्षा दी थी तो आप इस लेख में दिए हुए आसान तरीके से RRB Group D का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको हमारे इस लेख को पूरा पढ़ना होगा.

RRB Group D result in hindi

आरआरबी ग्रुप डी की जानकारी (RRB Group D Detail)

टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें
परीक्षा का नामरेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप डी परीक्षा
परीक्षा की तिथि17 अगस्त से 18 अक्टूबर तक
अंसर की जारी14 अक्टूबर
उम्मीदवार से आपत्ति मांगी गई19 अक्टूबर
परीक्षा रिजल्ट13 दिसंबर
भर्तीजनवरी-फरवरी, 2023

आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट कहां से चेक करें (RRB Group D Result Check)

आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा देने वाले 1.15 करोड़ उम्मीदवार हैं. जबकि इस परीक्षा में केवल 1.30 लाख भर्ती निकाली गई है. परीक्षा देने के बाद काफी समय से सभी उम्मीदवारों इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार ख़त्म ही गया है. क्योकि रेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट भारतीय रेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसकी लिंक आपको नीचे दी गई है.   

आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट चेक करने का तरीका (How to Check RRB Group D Result)

  • आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय रेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.
  • यहां जाने के बाद आपको अपने ज़ोन का चयन करना होगा. जिसके बाद अपने अपने ज़ोन की अधिकारिक वेबसाइट में पहुँच जायेंगे. इसकी डायरेक्ट लिंक आपको हमारे इस लेख में नीचे मिल जाएगी.
  • इसके बाद भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया लिंक आपको दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा. जहां आपसे पूछी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, नाम आदि जो भी पूछा जाएँ उसे भरकर आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर शो हो जायेगा. जिसे आप चेक कर सकते हैं.  

आरआरबी ग्रुप डी ज़ोन वाइज अधिकारिक वेबसाइट (RRB Group D Zone Wise Official Website)

आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट आप अपने जोन के अनुसार यहां दी गई अधिकारिक वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.

RRB अहमदाबादयहां क्लिक करें
RRB सिकंदराबादयहां क्लिक करें
RRB सिलिगुरीयहां क्लिक करें
RRB त्रिवेंद्रमयहां क्लिक करें
RRB बैंगलुरुयहां क्लिक करें
RRB भुबनेश्वरयहां क्लिक करें
RRB चंडीगढ़यहां क्लिक करें
RRB बिलासपुरयहां क्लिक करें
RRB चेन्नईयहां क्लिक करें
RRB गोरखपुरयहां क्लिक करें
RRB अजमेरयहां क्लिक करें
RRB भोपालयहां क्लिक करें
RRB गुवाहाटीयहां क्लिक करें
RRB जम्मूयहां क्लिक करें
RRB कोलकातायहां क्लिक करें
RRB मालदायहां क्लिक करें
RRB मुंबईयहां क्लिक करें
RRB मुज़फ्फ़रपुरयहां क्लिक करें
RRB रांचीयहां क्लिक करें
RRB पटनायहां क्लिक करें
होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट कब घोषित हुआ?

Ans : 13 दिसंबर

Q : आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट कैसे चेक करें?

Ans : अपने ज़ोन की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर

Q : आरआरबी ग्रुप डी में कितनी भर्ती होनी है?

Ans : 1.30 लाख

Q : आरआरबी ग्रुप डी में वेतन कितना है?

Ans : 5000 से 20 हजार तक  

Q : आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा कितने लोगों ने दी थी?

Ans : 1.15 करोड़ लोगों ने

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment