स्वतंत्रता सैनिक (सेनानी) सम्मान पेंशन योजना | Swatantrata Sainik Samman Pension Scheme in Hindi

स्वतंत्रता सैनिक (सेनानी) सम्मान पेंशन योजना, आवेदन, अधिकारिक वेबसाइट, टोल फ्री नंबर, पात्रता, दस्तावेज (Swatantrata Sainik Samman Pension Scheme in Hindi) (SSSY) (Application Form Process, Eligibility Criteria, List, Official Website, Toll free Number)

देश को आजाद कराने एवं दुश्मनों से लड़ने के लिए बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूति दी. इन सेनानियों के शहीद होने के बाद उनके परिवार का पालन पोषण कैसे होगा, इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने उन्हें पेंशन देने की योजना बनाई है. जिसके चलते स्वतंत्रता सेनानियों और भारत में उन पर निर्भर होने वाले उनके परिवार के व्यक्ति को पेंशन प्रदान की जाती है.

Swatantrata Sainik Samman Pension Scheme

Table of Contents

स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन योजना 2021

नाम स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशन योजना
लांचसन 1980 (अधिकारिक रूप से)
शुरुआत भारत की केन्द्रीय सरकार द्वारा
लाभार्थी स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके आश्रित
वर्तमान में शुरुआत सन 2017-20
बजट आवंटन 2552.93 करोड़ रूपये
अधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें
टोल फ्री नंबरNA

स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन योजना History Details 

दरअसल भारत सरकार ने ‘एक्स – अंडमान राजनीतिक पेंशनर्स पेंशन योजना’ सन 1969 में भारत के उन स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करने के लिए शुरू की थी, जिसे पोर्ट ब्लेयर जेल में अंग्रेजों द्वारा भेजा गया था. इसके बाद स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों के लिए सन 1972 में सिल्वर जयंती वर्ष पर उन्हें पेंशन देने की योजना बनाई गई. किन्तु सन 1980 में इन दोनों ही योजनाओं को जोड़कर इसे एक नई योजना ‘स्वतन्त्रता सैनिक सम्मान पेंशन योजना’ नाम दिया गया. तब से इस योजना के रूप में हर 5 साल में भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों और उनके योग्य आश्रितों को पेंशन वितरित की जा रही है. इस योजना की 12 वीं पंचवर्षीय योजना 31/3/2017 को समाप्त हुई थी, इसके बाद भारत सरकार ने 2017-20 की अवधि के लिए इस योजना को जारी रखने की मंजूरी दे दी है.

स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन योजना विशेषताएं (Key Features)

योजना में दी जाने वाली सहायता :-

उन स्वतंत्रता सेनानियों को जिन्होंने राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया था. उन्हें मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी.

आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए समर्थन :-

कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हैं जिनके परिवार वालों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है. इस पेंशन योजना के द्वारा उन्हें जीवन व्यतीत करने के लिए थोड़ी सहायता मिलेगी.

योग्य आश्रित :-

यह पेंशन स्वतंत्रता सेनानियों के पति / पत्नी, अविवाहित एवं बेरोजगार बेटियों और उनके आश्रित माता – पिता को प्रदान की जाएगी. ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन योजना पात्रता (Eligibility)

शहीदों के आश्रित :-

इस योजना में वे लोग शामिल होंगे, जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शहीद हो गए. यह पेंशन उनके आश्रितों यानि उन पर निर्भर होने वाले उनके परिवार वालों को दी जाएगी.

कारावास :-

जिन सेनानियों को ब्रिटिश सरकार द्वारा कम से कम 6 महीने की अवधि के लिए कारावास की सजा मिली हो, वे इसके लिए पात्र होंगे. महिलाओं एवं एसटी / एससी वाले स्वतंत्रता सेनानियों के लिए 3 महीने की अवधि निर्धारित की गई है.

अंडरग्राउंड :-

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 6 माह से अधिक समय तक अंडरग्राउंड रहने वाले व्यक्ति को भी इस योजना के लिए पात्र माना जायेगा.

आंतरिक / बाहरी :-

वे लोग जिन्हें स्वतंत्रता संग्राम में भागीदारी के दौरान घर के अंदर या जिले से बाहर 6 महीने से अधिक समय तक जीवन व्यतीत करना पड़ा हो, वे भी इसके लिए पात्र होंगे.

संपत्ति का नुकसान :-

वे लोग जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपनी संपत्ति को खो दिया हो, वे भी इसके लिए पात्र होंगे.

स्थायी अक्षमता :-

वह व्यक्ति को संग्राम में फायरिंग या लाठी चार्ज के दौरान स्थायी रूप से विकलांग या अक्षम हो गया हो, वे भी इसके लिए पात्र हैं.

सरकारी नौकरी का नुकसान :-

जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी सरकारी नौकरी संग्राम के चलते खो दी हो या उन्होंने खुद छोड़ दी हो, तो उन्हें भी इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा.

कैनिंग / फ्लोगिंग / व्हीपिंग :-

वे व्यक्ति जिसने स्वतंत्रता संग्राम में भागीदारी के दौरान कैनिंग / फ्लोगिंग / व्हीपिंग के 10 स्ट्रोक की सजा प्राप्त की हो, उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा.

योग्यता का क्रम :-

परिवार में एक से अधिक आश्रितों की उपलब्धता की स्थिति में योग्यता का क्रम इस प्रकार होगा – पहले विधवा / विधुर, फिर अविवाहित बेटियां इसके बाद माँ और आखिर में पिता.

जो लोग योग्य नहीं हैं :-

इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति की संपत्ति रिस्टोर्ड की गई हो, तो वे इस योजना के लिए योग्य नहीं होंगे. साथ ही जिन्होंने अपनी सरकारी सेवा से हटने से 2 साल की समाप्ति से पहले सरकारी सेवा में दोबारा शामिल हो गए हो, या उसका लाभ प्राप्त कर रहे हो उन्हें इसके लिए योग्य नहीं माना जायेगा.

स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन राशि (Pension Amount)

शुरुआत में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए मासिक पेंशन 200 रूपये तय किया गया था. इसके बाद समय – समय पर इसमें संशोधन किया गया. 2017-2020 के दौरान पेंशन की राशि स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों की विभिन्न श्रेणियों के लिए बढ़ा दी गई है. साथ ही यह पेंशन राशि टैक्सेबल नहीं है. इसमें सेनानियों की श्रेणी और उन्हें दी जाने वाली पेंशन इस प्रकार है –

स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी15/8/2016 से प्रतिमाह मूल पेंशन1/7/2017 से प्रतिमाह 3% महंगाई राहत  प्रतिमाह पेंशन की कुल राशि
एक्स – अंडमान राजनीतिक पेंशनर्स / (पति / पत्नी)30,000 रूपये900 रूपये30,900 रूपये
स्वतंत्रता सेनानी जो ब्रिटिश भारत से सजा प्राप्त किये हों28,000 रूपये840 रूपये28,840 रूपये
आईएनए के साथ अन्य स्वतंत्रता सेनानी26,000 रूपये780 रूपये26,780 रूपये
आश्रित माता – पिता / योग्य बेटियां (किसी भी समय अधिकतम 3 बेटियों के लिए)पेंशन के लिए स्वीकार्य राशि का 50% यानि 13,000 से 15,000 तक390 रूपये से 50 रूपये तकपेंशन के लिए स्वीकार्य राशि का 50% यानि 13,390 से 15,450 तक

स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन योजना दस्तावेज (Documents)

  • शहीदों के आश्रितों को अपने अधिकारिक रिकॉर्ड से उपयुक्त दस्तावेज एवं उपयुक्त समय के समाचार पत्र जमा करना होगा.
  • वे स्वतंत्रता सेनानी जो जेल की सजा काट चुके हैं, उन्हें संबंधित जेल अधिकारीयों, जिला मजिस्ट्रेट या राज्य सरकार से प्राप्त प्रमाण पत्र जमा करने की जरुरत है.
  • वे लोग जो गुप्त स्वतंत्रता संग्राम में शामिल थे उनके आवेदकों को अनुपस्थिति के रूप में घोषित करने वाले न्यायालयों / सरकारी आदेशों जैसे दस्तावेज प्रमाण के रूप में जमा करने होंगे.
  • उन स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने वाले सेनानियों को जिन्होंने संग्राम के दौरान अपने प्राण दे दिए, उनके आश्रितों को उनका जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र देना भी आवश्यक होगा.
  • अतीत में किसी घटना के बारे में गौरवशाली व्यक्ति से सिफारिश का प्रमाण भी इसके लिए दिया जा सकता है.

स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन योजना ऑफिसियल वेबसाइट फॉर्म

इस योजना के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को आवेदन करने के लिए इस अधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा. यहाँ से वे इसके लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं, और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन योजना आवेदन (How to Apply)

  • जैसे ही आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट में विजिट करेंगे. यहाँ आपको निर्धारित प्रारूप में एक आवेदन जमा करने की आवश्यकता होगी. आवेदन में पूछी गई सारी उपयुक्त जानकारी को भरें.
  • इसके बाद आप आवेदन फॉर्म को संबंधित राज्य सरकार / केंद्र शासित प्रदेश के प्रमुख सचिव को सभी उपयुक्त जानकारी के साथ भेज दें.
  • साथ ही इसकी दूसरी कॉपी भारत सरकार के उप सचिव, स्वतंत्रता सेनानी विभाग, गृह मंत्रालय को भेजनी भी आवश्यक है.
  • आपके द्वारा जमा किये हुए आवेदन की प्रति के आधार पर राज्य सरकार / केंद्र शासित प्रदेश में राज्य सलाहकार समिति के परामर्श से जाँच की जाएगी.
  • राज्य के सत्यापन और पेंशन रिपोर्ट के हकदार होने के बाद, आवेदक के दावे की जाँच में यदि सब जगह पर होता है तो उन्हें पेंशन दे दी जाती है.
  • इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप राष्ट्रीय बैंक, भारतीय डाक या गृह मंत्रालय से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा इस वेबसाइट के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन की अवधि (Pension Duration)

अविवाहित बेटियों को सम्मान पेंशन जीवन भर दी जाएगी, किन्तु यदि पेंशनर्स की शादी हो जाती हैं या उसकी किसी कारण से मृत्यु हो जाती है, तो यह तुरंत ही रद्द कर दी जाएगी. इसके बाद स्वतंत्रता सेनानियों के अन्य पात्र आश्रितों को पेंशनर्स की मृत्यु के सबूत के साथ एक नये आवेदन पत्र में आवेदन करने की आवश्यकता होगी.

स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशन योजना टोल फ्री नंबर

इस योजना के लिए कोई भी टोल फ्री नंबर जारी नहीं किया गया है. यदि आपको जानकारी चाहिए तो आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट में जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

इस योजना के माध्यम से सरकार गरीब परिवार से सम्बन्ध रखने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार वालों की मदद करना चाहती है. ताकि स्वतंत्रता सेनानी की मृत्यु हो जाने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. वे अपना जीवन यापन बेहतर तरीके से कर सकें.

FAQ

Q : स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत क्या लाभ दिए जाएंगे ?

Ans : जिन सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान गवादी उनके परिवार को पेंशन प्रदान की जाएगी.

Q : स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशन योजना का शुभारंभ कब हुआ था ?

Ans : सन 1969 में

Q : योजना में आवेदन के लिए किस वेबसाइट पर विजिट करना होगा ?

Ans : http://pensionersportal.gov.in/

Q : स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्रदान करने की क्या अवधि रहेगी ?

Ans : अविवाहित बेटी को जीवन भर और शादी के बाद रद्द कर दी जाएगी.

Q : स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशन योजना का उद्देश्य क्या है ?

Ans : स्वतंत्रता सैनिक के परिवारजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करना.

Other Articles –

Leave a Comment