स्वयं पोर्टल फ्री चेनल कोर्स रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 2023 Swayam Portal Channel’s and cource list Free online Registration @swayam.gov.in
स्वयं पोर्टल एक एजुकेशन पोर्टल है, यह केंद्र सरकार के द्वारा एजुकेशन की फिल्ड में उठाया गया एक बहुत अच्छा कदम है. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य भारत के हर कोने में शिक्षा उपलब्ध कराना और शिक्षा प्रणाली में सुधार करना है. स्वयं पोर्टल की सहायता से उन बच्चों को भी शिक्षा दी जा सकती है, जहाँ स्कूल और शिक्षक उपलब्ध नहीं है.
Table of Contents
स्वयं पोर्टल फ्री चेनल कोर्स लांच डिटेल (Launch details)
स्वयं पोर्टल की शुरुआत राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा साल 2017 में जुलाई माह में की गयी थी. इस पोर्टल का क्रियान्वयन मानव संसाधन विकास मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद द्वारा किया जा रहा है.
स्वयं पोर्टल के संबंध में मुख्य बातें (Key Features of Swayam Portal) :
- स्वयं पोर्टल भारत सरकार का डिजिटल इंडिया की सोच से शिक्षा के क्षेत्र में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. यह पोर्टल MOOC (Massive Open Online Courses) के सिधांत पर कार्यरत है. इस पोर्टल में 32 ऑनलाइन DTH चैनल चालू है, जिनपर अलग-अलग टाइम पर अलग-अलग एजुकेशन प्रोग्राम प्रसारित किये जाते है.
- इस ऑनलाइन पोर्टल में शिक्षा से संबंधित हर विषय को कवर किया जाता है. इसमे कक्षा 9 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक कोई भी कोर्स निशुल्क उपलब्ध है.
- इस पोर्टल पर 4 तरह- विडियो लेक्चर, टेस्ट सिरीज, स्टडी मटेरियल, और ऑनलाइन डिस्कशन आदि माध्यम से शिक्षा दी जाती है. इस पोर्टल के अंतर्गत आने वाले 32 चैनलो में लगभग 500 ऑनलाइन कोर्स चल रहें है. जिन्हें स्टूडेंट और टीचर्स के हिसाब से विभाजित किया गया है.
- इन चैनलो पर जिस टॉपिक पर जनकारी दी जाती है, उसे पुरी तरह से अच्छा टाइम देकर कवर किया जाता है. तथा इस कार्यक्रम को दिन में 5 बार प्रसारित किया जाता है ताकि विद्यार्थी अपने हिसाब से समय का चयन कर शिक्षा प्राप्त कर सके.
- यह मुख्यत उन लोगो के लिए है जो स्कूल में जाकर शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते. इसमे दी जाने वाली हर शिक्षा मुफ्त होती है. केवल पसर्टिफिकेट के लिए कुछ राशी देनी होती है.
- इस पोर्टल में उपलब्ध स्टडी मटेरियल बहुत सी भाषा में उपलब्ध है. ताकि हर जगह का बच्चा इसे पढ़कर समझ सके, और टीचर्स भी इससे अच्छे से जानकारी हासिल करके बच्चों तक पहुचा सके.
स्वयं पोर्टल में उपलब्ध चैनल और कोर्स लिस्ट (Channel and Cource list) :
इस पोर्टल में कुल 32 चैनल है, और प्रत्येक चैनल में बहुत सारे कोर्स चालू किये गये है. यहाँ लगभग 500 कोर्स चल रहें है. इस सभी चैनल में चल रहें कोर्स को 5 ग्रुप में विभाजित किया गया है. इनमे लगभग 46 कोर्स स्कूल विभाग के अंतर्गत , 15 सर्टिफिकेट कोर्स, 29 डिप्लोमा कोर्स, 386 कोर्स अंडर ग्रेजुएट विभाग के अंतर्गत और 279 कोर्स पोस्ट ग्रेजुएट विभाग के अंतर्गत चल रहें है. इसकी और अधिक जानकारी आप इसकी गवर्नमेंट साईट से प्राप्त कर सकते है.
इस पोर्टल में रजिस्टर कैसे करे (How to register):
- इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए इसकी गवर्मेंट वेबसाइट https://www.swayamprabha.gov.in/index.php/home पर जाना होगा . जब आप इस लिंक पर क्लिक करते है, तो आप इसके होम पेज पर पहुच जाते है. अब आपको यहाँ उपस्थित रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होता है.
- जब आप इस रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक फॉर्म खुल जाता है. अब आपको इस फॉर्म में उपस्थित जरुरी जानकारी जैसे ईमेल आईडी, पासवर्ड, कोर्स केटेगरी आदि फिल करना होता है.
- जब आप यह सारी जरुरी जानकारी फिल कर लेते है तो आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होता है. जब आपका रजिस्टर फॉर्म रजिस्टर हो जाता है तो आपका लॉग इन आईडी पासवर्ड जनरेट हो जाता है, जिसके द्वारा आप आगे का प्रोसेस कर सकते है.
स्वयं पोर्टल का उपयोग कैसे करे (How to use swyam portal):
इस पोर्टल का उपयोग आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर और अपना आईडी पासवर्ड उपयोग करके कर सकते. इसके अलावा यदि आप इसका उपयोग अपने मोबाइल में करना चाहते है तो इसका एंड्राइड एप भी उपलब्ध है, जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके उपयोग कर सकते है.