उत्तर प्रदेश सेवा मित्र एप, पोर्टल 2022, आवेदन (UP Sewa (Seva) Mitra App Portal Apply

उत्तर प्रदेश सेवा मित्र एप एवं पोर्टल 2021-2022, निशुल्क टेबलेट, पात्रता, कारीगर सूची, दस्तावेज, डाउनलोड एप्प, ऑनलाइन पोर्टल, आवेदन फॉर्म, कॉल सेण्टर नंबर (UP Sewa (Seva) Mitra App Portal in Hindi) (Free Tablet, Eligibility, Documents, List, Download App, Online Portal, Application Form, Helpline Number)

कोरोनावायरस के चलते बहुत सारे प्रवासी आज के समय में बेरोजगार हो गए हैं. कई लोग बड़े शहरों से लौटकर अपने शहर में रह रहे हैं, जिनके पास कोई भी काम नहीं है. ऐसे पढ़े-लिखे और प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए योगी सरकार ने एक योजना लांच की है। यह सेवा मित्र एप योजना है जिसके अंतर्गत आवेदन कर कोई भी व्यक्ति रोजगार प्राप्त कर सकता है। इस योजना को सेवायोजन विभाग के द्वारा तैयार किया गया है जिसमें आवेदक स्वतः आवेदन कर सकता है और इस ऐप से वे लोग भी जुड़े रहेंगे जिनको ऐसे लोगों की जरूरत है। इस योजना के अंतर्गत 39 ट्रेड में लोगों को रोजगार मिलेगा। चलिए जानते हैं कि सेवायोजन एप पोर्टल क्या है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पात्रता सूची जरूरी दस्तावेज डाउनलोड से जुड़ी सभी जानकारी।

up sewa mitra app and portal in hindi

Table of Contents

उत्तर प्रदेश सेवा मित्र एप एवं पोर्टल 2021-2022 (UP Sewa Mitra App Portal) 

नामसेवा मित्र एप एवं पोर्टल
कहाँ लांच हुईउत्तरप्रदेश
किसने लांच कीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
कब लांच हुईमई 2020
विभागसेवायोजन (श्रम विभाग)
आधिकारिक पोर्टलक्लिक करें
कॉल सेण्टर नंबर155 330
टोल फ्री नंबर1800 180 5307
लाभार्थीसकुशल बेरोजगार कारीगर
लाभफ्री टेबलेट, रोजगार

यूपी सेवा मित्र एप एवं पोर्टल क्या है (What is UP Sewa Mitra) 

यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई स्वरोजगार मोबाइल ऐप एवं पोर्टल है। ऑनलाइन मोबाइल ऐप एवं पोर्टल के द्वारा प्रशिक्षित बेरोजगार लाभार्थियों को स्वरोजगार का अवसर दिया जाएगा।

यूपी सेवा मित्र एप एवं पोर्टल का उद्देश्य (UP Sewa Mitra Objective)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार हुए प्रशिक्षित लाभार्थियों को घर बैठे रोजगार देना है। ऑनलाइन माध्यम से लोग घर बैठे आवेदन कर सकते हैं और जॉब प्राप्त कर सकते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में रहने वाले आम लोगों को अच्छी प्रशिक्षित और विश्वसनीय सेवा इन अभ्यर्थियों द्वारा दी जाएगी। 

यूपी सेवा मित्र एप एवं पोर्टल की विशेषताएं (UP Seva Mitra App Portal Features)

  • इस योजना के अंतर्गत जो स्किल्ड प्रशिक्षित बेरोजगार को घर बैठे रोजगार करने का मौका मिलेगा। 
  • कोरोना के चलते सरकार द्वारा जगह-जगह पर रोजगार मेला आयोजित नहीं हो सकते हैं इसीलिए सरकार ने सेवायोजन विभाग के माध्यम से इस मोबाइल ऐप और पोर्टल को शुरू किया है। 
  • इस योजना के अंतर्गत 39 ग्रेड में रोजगार उपलब्ध है। 
  • योजना के अंतर्गत एसी की सर्विस और रिपेयरिंग, उपकरण की मरम्मत, कार रिपेयरिंग और सर्विस, कारपेंटर, सफाई डिसइन्फेक्शन, नर्सिंग सर्विस, आरओ सर्विस, महिला एवं पुरुष के लिए नाई, वाटर कूलर टेक्नीशियन, फोटोग्राफर, टीवी रिपेयरिंग आदि क्षेत्रों में लोगों को रोजगार मिल सकता है। 
  • योजना के अंतर्गत रोजगार प्राप्त करने के लिए आप कॉल सेंटर में 155330 पर कॉल करके भी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत अभी 50 सीटर कॉल सेंटर तैयार किए गए हैं। 
  • योजना से जुड़े अधिकारियों ने बताया है कि इस मोबाइल ऐप एवं पोर्टल से सभी सेवा प्रदाता एजेंसी अभी जुड़ी हुई है, जो अपनी रिक्तियों की जानकारी समय-समय पर पोर्टल में अपडेट करते रहते हैं। 
  • योजना के पहले चरण में केवल सेवा प्रदाताओं को ही पंजीकरण करने की अनुमति थी। लेकिन अब सेवा मित्र ऐप में जाकर इच्छुक व्यक्ति रोजगार के लिए आवेदन कर सकता है। 
  • योजना के अंतर्गत आम जनता को रोजमर्रा से जुड़ी सेवा के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा और साथ ही सब कुशल कारीगरों को योजना के तहत रोजगार मिलेगा। 
  • योजना में आवेदन के पश्चात आवेदक कौशल विकास मिशन के तहत ट्रेनिंग भी प्राप्त कर सकता है। 
  • अधिकारियों ने बताया कि अधिक से अधिक कुशल कारीगरों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में सेवा मित्र एप एवं पोर्टल की शुरूआत की है।
  • इस योजना का अभी ट्रायल चल रहा है जल्द ही यह योजना उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शुरू की जाएगी। 
  • योजना के अंतर्गत अभी आगरा अलीगढ़ अयोध्या बरेली बिजनौर गौतम बुध नगर गाजियाबाद गाजीपुर गोरखपुर जालौन झांसी कानपुर देहात कानपुर नगर ललितपुर लखनऊ मथुरा मेरठ मिर्जापुर पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रयागराज सराहन पुर सुलतानपुर उन्नाव वाराणसी और बाराबंकी जिला शामिल है। 

निशुल्क टेबलेट सुविधा (Free Tablet for Skilled Workers)

योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि वह स्किल्ड वर्कर्स को निशुल्क टेबलेट की सुविधा देंगे। इन टेबलेट के माध्यम से कोई भी कुशल कारीगर योजना में आवेदन कर सकता है और घर बैठे रोजगार प्राप्त कर सकता है। निशुल्क टेबलेट प्राप्त करने के लिए आवेदक को आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन के पश्चात अधिकारी आपके फॉर्म की जांच करेंगे. अगर आप योग्य हैं तो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। 

यूपी सेवा मित्र एप एवं पोर्टल पात्रता (UP Sewa Mitra Eligibility)

  • योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में रहने वाले मूलनिवासी कारीगरों को ही लाभ मिलेगा।
  • योजना के अंतर्गत बेरोजगार व्यक्ति को ही इस योजना के द्वारा रोजगार का लाभ मिलेगा। 
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी होगा की व्यक्ति कुशल कारीगर हो। 

यूपी सेवा मित्र एप एवं पोर्टल जरूरी दस्तावेज (UP Sewa Mitra Documents)

  • आधार कार्ड 
  • मूलनिवासी पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • कुशल कारीगर का प्रमाण
  • शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण
  • पुलिस वेरिफिकेशन की जानकारी

कुशल कामगार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration)

  • सूचना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको सेवायोजन की आधिकारिक साइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा।
  • यह पेज पर आपको कुशल कामगार रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • अब एक न्यू पेज पर आपको एक फोन दिखाई देगा फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरें। 
  • इस फॉर्म के साथ आपको कुशलता प्रमाण पत्र और अनुभव प्रमाण पत्र को भी अपलोड करना होगा, अतः आप पहले से ही यह दो दस्तावेज तैयार रखें। 
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से भर कर जमा करें। 

यूपी सेवा प्रदाता रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • सेवा मित्रा की आधिकारिक साइट पर जाएं। यहां होम पेज पर आपको सेवा प्रदाता रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा। 
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरे। 
  • यहां आपको जीएसटी दस्तावेज, पैन दस्तावेज, आईटीआर दस्तावेज एवं निगमन प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। अतः सभी दस्तावेज तैयार रखें। 

यूपी सेवा प्रदाता एवं ग्राहक लॉगइन प्रक्रिया (Login)

  • सेवा मित्र आधिकारिक साइट पर जाएं यहां होम पेज पर आपको सेवा प्रदाता और ग्राहक लोगइन का विकल्प दिखाई देगा। 
  • अगर आप सेवा प्रदाता है तो उस विकल्प पर क्लिक कर अपनी लॉगिन आईडी बनाएं. अगर आपके पास पहले से लॉगिन आईडी है तो उसके द्वारा लॉगिन करें। 
  • अगर आप ग्राहक हैं तो ग्राहक लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें. इसके पश्चात आप अपनी लॉगिन आईडी बनाएं अन्यथा लॉगिन आईडी के द्वारा लॉगिन करें। 

यूपी सेवा मित्र एप डाउनलोड ऑनलाइन (UP Sewa Mitra App Download)

सेवा मित्र ऐप को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाएं, इसे डाउनलोड करें इंस्टॉल करें। इस मोबाइल आपके द्वारा आप आसानी से रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

यूपी सेवा मित्र कॉल सेंटर नंबर (UP Sewa Mitra Helpline Call Center Number)

अगर आप मोबाइल ऐप एवं पोर्टल के द्वारा आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो आप सीधे कॉल सेंटर 155330 पर कॉल कर रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

FAQ 

Q : यूपी सेवा मित्र योजना का हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans : 155 330, 1800 180 5307

Q : यूपी सेवा मित्र ऐप कहां से डाउनलोड करें?

Ans : ऑनलाइन प्ले स्टोर

Q : सेवा मित्र एप की आधिकारिक साइट क्या है?

Ans : https://sewamitra.up.gov.in/

Q : यूपी सेवा मित्र क्या है?

Ans : उत्तर प्रदेश के बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार देने के लिए योजना शुरू की गई है। 

Q : सेवा मित्र एप कितने जिलों में शुरू की गई है?

Ans : 26

Q : सेवा मित्र एप के अंतर्गत कितनी फील्ड में लोगों को रोजगार मिल सकता है?

Ans : 39

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment