हिमाचल प्रदेश अनुभव सेवा योजना 2023, ऑनलाइन अपोइंटमेंट | HP Anubhav Seva Yojana in Hindi

हिमाचल प्रदेश अनुभव सेवा योजना 2023, सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से ऑनलाइन अपोइंटमेंट, आवेदन, कैसे बुक करें, अधिकारिक पोर्टल, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, टोल फ्री नंबर [HP Anubhav Seva Yojana in Hindi] (How to Book Online Appointment, Official Portal, Benefit, Eligibility, Documents, Works, Toll free Number)

देश के विभिन्न राज्यों में अलग – अलग तरह की स्वास्थ्य सेवाएं वहां से नागरिकों को दी जा रही है. ताकि उन्हें स्वास्थ्य एवं वित्त से सम्बंधित किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. किन्तु इन दिनों कोरोना काल में हर जगह लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में कुछ मरीज जोकि कोरोना से पीढित नहीं है, लेकिन उन्हें डॉक्टर से सलाह मशवरा करने की जरुरत है. तो उनके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने ‘हिमाचल प्रदेश अनुभव सेवा योजना’ शुरू की है. जिसके तहत लोग घर बैठे डॉक्टर का अपोइंटमेंट लेकर उनसे परामर्श ले सकते हैं. इस लेख में हम आपको अपोइंटमेंट लेने के तरीके एवं योजना संबंधित सारी जानकारी देने जा रहे हैं.

himachal pradesh anubhav sewa yojana in hindi

Table of Contents

हिमाचल प्रदेश अनुभव सेवा योजना 2023

योजना का नामअनुभव सेवा योजना
राज्यहिमाचल प्रदेश
लांच तारीखसितंबर, 2018
लांच की गईमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी द्वारा
लाभार्थीहरियाणा के नागरिक
लाभऑनलाइन अपोइंटमेंट
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
टोल फ्री नंबरNA

हिमाचल प्रदेश अनुभव सेवा योजना विशेषताएं

  • योजना का उद्देश्य :- इस योजना का मुख्य उद्देश्य है लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना और साथ ही अस्पताल एवं क्लिनिक के बाहर लगने वाली लंबी लाइन को ख़त्म करना है.
  • दी जाने वाली सुविधा :- इस योजना के तहत राज्य नागरिकों को डॉक्टर से परामर्श या उनसे मिलने के लिए ऑनलाइन अपोइंटमेंट लेने की सुविधा दी जा रही है.
  • योजना से लाभ :- इस योजना से सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि मरीजों को अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा. खास कर जो दूर दराज से आते हैं. साथ ही इसके माध्यम से डिजिटल सेवा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे यह भी फायदा होगा कि स्वास्थ्य सेवाएं सभी मरीजों तक पहुंच सकेगी.
  • समय एवं तारीख :- इस योजना के तहत ऑनलाइन अपोइंटमेंट करते हुए नागरिक डॉक्टर से मिलने का समय एवं तारीख ले सकते हैं. और उस समय जाकर अपना ईलाज करवा सकते हैं. इससे उनके समय की भी बचत होती है.
  • आशा वर्कर्स की मुख्य भूमिका :- इस योजना में आशा वर्कर्स की मुख्य भूमिका होगी. दरअसल ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के पास अधिकतर इंटरनेट की सुविधा नहीं होती हैं. ऐसे में वे आशा वर्कर्स से मदद ले सकते हैं. वे ऑनलाइन अपोइंटमेंट के लिए उनके पास आवेदन कर सकते हैं, वे उन्हें अपोइंटमेंट / ई रसीद / ओपीडी के लिए पर्ची प्रदान करेंगे.

हिमाचल प्रदेश अनुभव सेवा योजना पात्रता

इस योजना का लाभ हिमाचल प्रदेश के कोई भी नागरिक उठा सकते हैं. इसके लिए कोई भी पात्रता निर्धारित नहीं की गई है.

हिमाचल प्रदेश अनुभव सेवा योजना दस्तावेज

इस योजना का अपोइंटमेंट लेने के लिए आवेदन करते समय आवेदकों को उनका आधार कार्ड नंबर डालना होता है. इसलिए केवल इसी दस्तावेज की आवश्यकता आवेदन के दौरान पड़ती है.

हिमाचल प्रदेश अनुभव सेवा योजना Implementation

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों को अधिकारिक वेबसाइट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद उन्हें अपोइंटमेंट मिल जायेगा. यह उन्हें घर बैठे ही प्राप्त हो जायेगा.
  • यदि किसी के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है. तो वे आशा वर्कर्स से मदद ले सकते हैं. यह विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए है.
  • अपोइंटमेंट मिल जाने के बाद आवेदकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आता है. जिसमें उनके अपोइंटमेंट का समय एवं तारीख दी हुई होती है.
  • आपको बता दें कि पंजीकरण मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड नंबर दोनों के माध्यम से किया जा सकता है.

हिमाचल प्रदेश अनुभव सेवा योजना अधिकारिक वेबसाइट

इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को ऑनलाइन अपोइंटमेंट लेना होगा जोकि वे इस अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ले सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश अनुभव सेवा योजना ऑनलाइन अपोइंटमेंट कैसे लें

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई अनुभव सेवा योजना के तहत सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से ऑनलाइन अपोइंटमेंट लेने के लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले आवेदकों को ‘मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर’ के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है.
  • होमपेज में उन्हें ‘अभी अपोइंटमेंट लें’ लिखा हुआ विकल्प मिलेगा जिस पर उन्हें क्लिक करना है, और वे नेक्स्ट पेज में पहुँच जायेंगे.
  • यहां पहुँचने के बाद उन्हें अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होता है. और कैप्चा कोड डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होता है.
  • फिर अगले पेज में उन्हें अस्पताल या विभाग का चयन करने का विकल्प दिया जाता है.
  • यह करने के बाद उन्हें अपोइंटमेंट के लिए समय एवं तारीख सेलेक्ट करनी होती है. आपको बात दें कि यहाँ पर उन्हें यह भी पता चल जायेगा कि किस समय स्लॉट खाली है.
  • इसके बाद आधार नंबर के माध्यम से उन्हें खुद को वेरीफाई करना होता है. वेरीफाई हो जाने के बाद आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आयेगा. यह उनका कन्फर्मेशन मैसेज होता है.

Note :- फिलहाल कॉविड के बढ़ते केसेस के चलते यह सुविधा को निलंबित कर दिया गया है. किन्तु जल्द ही यह सुविधा दोबारा शुरू कर दी जाएगी.

हिमाचल प्रदेश अनुभव सेवा योजना टोल फ्री नंबर

हिमाचल परदेश सरकार ने इस योजना के तहत कोई टोल फ्री नंबर जारी नहीं किया है. लाभार्थी सीधे आशा वर्कर्स की मदद लेकर योजना संबंधित सारी समस्या को दूर कर सकते हैं.

इस तरह से हिमाचल प्रदेश सरकार ने मरीजों की घर बैठे ईलाज पहुँचाने में सहूलियत देने का प्रयास करने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया है.

FAQ

Q : हिमाचल प्रदेश अनुभव सेवा योजना क्या है ?

Ans : नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने में मदद करने के लिए शुरू की गई योजना है.

Q : हिमाचल प्रदेश अनुभव सेवा योजना का का लाभ किसे मिलेगा ?

Ans : हिमाचल प्रदेश के नागरिकों को.

Q : हिमाचल प्रदेश अनुभव सेवा योजना में कौन से डॉक्टर से अपोइंटमेंट ले सकते हैं ?

Ans : सरकारी अस्पताल के किसी भी डॉक्टर से.

Q : हिमाचल प्रदेश अनुभव सेवा योजना का लाभ कैसे मिलेगा ?

Ans : ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Q : हिमाचल प्रदेश अनुभव सेवा योजना के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Ans : https://ors.gov.in/copp/frm_mobileNo_registration.jsp?orskey=null

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment